तेरी महिमा है जग से निराला, teri mahima hai jag se nirala

तेरी महिमा है जग से निराला



तेरी महिमा है जग से निराला,
मेरा शिव तो बड़ा भोला भाला,

बम भोले बम बम भोले,

तू जो पिता है भंग का प्याला,
भोले जग है तू तो निराला,
तेरे दर पर जो भी आता,
वो खाली हाथ ना जाता,

जटा से निकली गंग की धारा,
गले पहने है मुंडों की माला,
डम डम डमरू बाजता जाए,
मेरा भोला नाचत आए,

भोले बाबा है औधड़ दानी,
खाली जाए ना इनकी वाणी,
जो भी गंगा जल है चढ़ाये,
भव सागर से तर जाए प्राणी,

भोले मरघट नित आते,
जहाँ भूत प्रेत भी रहते,
बम बम भोले का नारा लगते,
ये कालो के काल है कहते,



श्रेणी : शिव भजन



New Bhajan बम भोले बम बम भोले,तेरी महिमा है जग से निराला Sheshacharya Ji Maharaj

तेरी महिमा है जग से निराला, मेरा शिव तो बड़ा भोला भाला, बम भोले बम बम भोले, तू जो पिता है भंग का प्याला, भोले जग है तू तो निराला, तेरे दर पर जो भी आता, वो खाली हाथ ना जाता, जटा से निकली गंग की धारा, गले पहने है मुंडों की माला, डम डम डमरू बाजता जाए, मेरा भोला नाचत आए, भोले बाबा है औधड़ दानी, खाली जाए ना इनकी वाणी, जो भी गंगा जल है चढ़ाये, भव सागर से तर जाए प्राणी, भोले मरघट नित आते, जहाँ भूत प्रेत भी रहते, बम बम भोले का नारा लगते, ये कालों के काल है कहते, अरे कोई कहे इन्हें दयालु, कोई कहे इनको भंडारी, संकट में जो भी उनको पुकारे, भवसागर से पाए किनारी, कैलाश के वासी हैं भोलेनाथ, इनके चरणों में बसती है सबकी आस, भक्तों के संकट हरते हैं शंकर, जब भी पुकारे कोई हृदय से उन्हें जाकर, रुद्र रूप भी है इनका निराला, त्रिपुरारी है नाम इनका प्यारा, गले में सर्पों की माला है शोभे, चंद्रमा इनके मस्तक पर सोहे, माता पार्वती के है ये दुलारे, नंदी बैल इनके सदा सहारे, गंगा को जटा में समेटने वाले, विष का पान कर जग को बचाने वाले, अरे भोले भंडारी सब पर कृपा करना, अपने भक्तों के कष्ट सभी हरना, तेरी महिमा अपरंपार, सारा जग है तेरा उधार, महाकाल के नाम से जाने जाते, काल भी तुझसे भय खा जाते, जो तेरा नाम सुमिरन करे, भवसागर से तर जाए रे, बम बम भोले का गूंजे नारा, हर हर महादेव जग में प्यारा।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post