होली खेले श्यामा जू सरकार
श्यामा जू मेरी श्यामा जू,
मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जु,
जब जब तुम्हे पुकारू मैं,
तेरी ओर निहारु मैं,
तुम सामने मेरे आती हो,
श्यामा जु मेरी श्यामा जु,
मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जी।।
नित तेरा ध्यान लगाऊं मैं,
पग पग पे तुझे ध्याऊँ मैं,
अब कृपा ऐसी कर दो ना,
चरणों की सेवा दे दो ना,
श्यामा जु मेरी श्यामा जु,
मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जी।।
बरसाने में बस जाउंगी,
महलो की सोहनी लगाउंगी,
और तुझको लाड लड़ाउंगी,
ब्रज रज को छोड़ ना जाउंगी,
श्यामा जु मेरी श्यामा जु,
मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जी।।
अखियां दर्शन की प्यासी मेरी,
‘श्यामा’ को रख लो दासी तेरी,
अपना कब मुझे बनाओगी,
आँचल में मुझे छुपाओगी,
श्यामा जु मेरी श्यामा जु,
मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जी।।
श्यामा जू मेरी श्यामा जू,
मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जु,
जब जब तुम्हे पुकारू मैं,
तेरी ओर निहारु मैं,
तुम सामने मेरे आती हो,
श्यामा जु मेरी श्यामा जु,
मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जी।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
होली खेले श्यामा जू सरकार ~ Shahnaaz Akhtar ~ Holi Khele Shyama Ju Sarkar ~ Holi Krishna Bhajan 2022
"श्यामा जू मेरी श्यामा जू" एक अत्यंत मधुर और भक्तिमय भजन है, जो श्याम प्रेमियों के हृदय को गहराई से स्पर्श करता है। इस भजन में भक्त की अनन्य भक्ति और श्री राधारानी के प्रति उसकी अगाध श्रद्धा को अत्यंत सुंदरता से व्यक्त किया गया है। शब्दों में वह प्रेम छलकता है, जो केवल एक सच्चे भक्त के हृदय में उत्पन्न हो सकता है।
इस भजन की प्रत्येक पंक्ति में प्रेम, समर्पण और भक्ति का ऐसा संगम देखने को मिलता है, जो सीधे ह्रदय को छू जाता है। जब भक्त कहता है - "जब जब तुम्हे पुकारू मैं, तेरी ओर निहारु मैं, तुम सामने मेरे आती हो"—तो यह दर्शाता है कि भक्ति की सच्ची पुकार कभी व्यर्थ नहीं जाती। श्री राधारानी सदैव अपने भक्तों की पुकार सुनती हैं और उन्हें अपने प्रेम से आशीषित करती हैं।