श्याम प्रभु का प्यारा दरबार
तर्ज - आहा टमाटर बड़े मजेदार
श्याम प्रभु का प्यारा दरबार
खाटू वाले का प्यारा दरबार
एक दिन में तो घर से निकला जाने को तो खाटू धाम
बोल रहा था जोर-जोर से जय जय बाबा खाटू श्याम
मिलने का था मुझको इंतजार खाटू वाले का प्यारा दरबार
रिंग्स में तो पहुंच गया हाथों में निशान लिया
लेते ही निशान हाथ में बाबा ने हाथ थाम लिया
मिलेंगे का बाबा श्याम मैं हूं
बेकरार खाटू वाले का प्यारा दरबार
लकी को देखकर खाटू बाबा मुस्कुराया है
आकर के फिर उसने तो सिर्फ हाथ फिराया है
मुझे है श्याम से प्यार खाटू वाले का प्यारा दरबार
Lyrics - lucky Shukla
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Bhajan Tags: श्याम प्रभु का प्यारा दरबार, खाटू वाले का प्यारा दरबार, एक दिन में तो घर से निकला जाने को तो खाटू धाम, बोल रहा था जोर-जोर से जय जय बाबा खाटू श्याम, मिलने का था मुझको इंतजार खाटू वाले का प्यारा दरबार, रिंग्स में तो पहुंच गया हाथों में निशान लिया, लेते ही निशान हाथ में बाबा ने हाथ थाम लिया, मिलेंगे का बाबा श्याम मैं हूं, बेकरार खाटू वाले का प्यारा दरबार, लकी को देखकर खाटू बाबा मुस्कुराया है, आकर के फिर उसने तो सिर्फ हाथ फिराया है, मुझे है श्याम से प्यार खाटू वाले का प्यारा दरबार,