मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं
मैं भोले का दीवाना, भोले को मानता हूं,
मैं भोले का दीवाना, भोले को मानता हूं,
उसके सिवा नहीं मैं ,किसी को जानता हूं,
मैं भोले का दीवाना, भोले को मानता हूं...x4
कमी नहीं है मेरे भोले के दीवानों की,
कमी नहीं है जग में शिव के आशियानों की,
मिले दीदार जहां शिव के चमत्कारों का,
कैलाश होती है भक्ति के उन ठिकानों की,
भूलूंगा नहीं शिव को मन में यह ठानता हूं,
मैं भोले का दीवाना, भोले को मानता हूं...x4,
दिन खुशियों भरा शिव भोले डमरू वाले का,
कालों के काल महाकाल शिव निराले का,
जहां कहता है उन्हें प्यार से भोले शंकर,
देवों के देव महादेव उसे निराले का,
शिव की अपार महिमा, दिल से बखानता हूं,
मैं भोले का दीवाना, भोले को मानता हूं...x4
कोई शिवलिंग को बाहों में भरकर झूम रहा,
कोई शिवलिंग को आंखों से अपनी चूम रहा,
शिव की धुन में यहां ऐसे मग्न हुए सभी,
जिसे देखो वही शिव भक्ति में है झूम रहा,
कुछ जानू या ना जानू एक बस इतना जानता हूं,
मैं भोले का दीवाना, भोले को मानता हूं...x4
मैं भोले का दीवाना, भोले को मानता हूं,
मैं भोले का दीवाना, भोले को मानता हूं
उसके सिवा नहीं मैं ,किसी को जानता हूं,
मैं भोले का दीवाना, भोले को मानता हूं,
मैं भोले का दीवाना, भोले को मानता हूं।
मैं भोले का दीवाना, भोले को मानता हूं।
मैं भोले का दीवाना, भोले को मानता हूं।
श्रेणी : शिव भजन
Main Bhole Ka Deewana | मैं भोले का दीवाना | Kishan Bhagat | Bholenath Song | Shri Mahakal Mandir
mein bhole ka deewana, mein bhole ka deewana status, mein bhole ka deewana mp3 song, lyrics of mein bhole ka deewana, mein bhole ka deewana singer name, o mein bhole ka deewana lyrics, mein bhole ka deewana mp3, mein bhole ka deewana pdf, mein bhole ka deewana pagalworld, mein bhole ka deewana pdf download, lyrics of bhajan mein bhole ka deewana, mein bhole ka deewana photo, mein bhole ka deewana likhit mein, mein bhole ka deewana pdf in hindi, mein bhole ka deewana written bhajan, mein bhole ka deewana bhajan video, mein bhole ka deewana in hindi lyrics, mein bhole ka deewana lyrics pdf, mein bhole ka deewana hindi me, mein bhole ka deewana in hindi bhajan, mein bhole ka deewana bhajan,