लड़ गई अखियां हमारी बांके बिहारी से
लड़ गई अखियां हमारी बांके बिहारी से,
लड़ गई अखियां हमारी बांके बिहारी से,
बचाई थी बहुत लेकिन निगोड़ी,
लड़ गई अखियां हमारी, कृष्ण मुरारी से...
न जाने क्या किया जादू, यह तकती रह गई अखियां,
न जाने क्या किया जादू, यह तकती रह गई अखियां,
चमकती हाय बरछी सी,कलेजे गड़ गई अंखियां,
लड़ गई अखियां हमारी, कृष्ण मुरारी से,
सखिरी लड़ गई अखियां हमारी बांके बिहारी से...
चहूं दीस रसभरी चितवन, मेरी आंखों में लाते हो,
चहूं दीस रसभरी चितवन, मेरी आंखों में लाते हो,
कहो कैसे कहां जाऊं, यह पीछे पड़ गई अखियां,
लड़ गई अखियां हमारी, कृष्ण मुरारी से,
सखिरी लड़ गई अखियां हमारी बांके बिहारी से...
लड़ गई अखियां हमारी बांके बिहारी से,
लड़ गई अखियां हमारी बांके बिहारी से,
बचाई थी बहुत लेकिन निगोड़ी,
लड़ गई अखियां हमारी, कृष्ण मुरारी से...
श्रेणी : कृष्ण भजन