तूं इश्क है शंकरा
शिव शिव शंभु हर शम्भू, ओ भोले भंडारी,
इससे ही तो चलती है,सृष्टि ये सारी,
मेरी जिंदगी में आकर है बस शंकर ने है बस संवारा मुझे,
यह हकीकत है तुझसे ज्यादा ना, अब कोई प्यारा मुझे,
रात दिन ख्वाब तेरे ही देखूं,थोड़ी तूं झलक दे जरा,
मेरा तो पहला और आखरी, तूं इश्क है शंकरा,
मेरा तो पहला और आखरी, तूं इश्क है शंकरा,
तू जो कभी मुझसे होगा जुदा तो, मैं बिखर जाऊंगा,
भोले तू है बहुत सीधा साधा, तू है तो मैं तर जाऊंगा,
मुझको भोले तेरा ही गुरुर, रूह में बस तेरा ही फितूर,
रात दिन ख्वाब तेरे ही देखूं,थोड़ी तूं झलक दे जरा,
मेरा तो पहला और आखरी, तूं इश्क है शंकरा,
मेरा तो पहला और आखरी, तूं इश्क है शंकरा,
महफिलों में जो ना रहे कोई, फिर भी तू मेहरबान है,
यह जीवन तो इस जमी पर, चंद दिनों का मेहमान है,
पर ना होगा जुदा तू मेरे दिल से, रहेगा हर जन्म तु मेरा सगा,
शिव बसे हैं मेरी तो इस रूह में,
तुझ बिन ना कोई कर पाएगा, तुझसे जुदा,
हर लब्ज़ में तेरा जिक्र करूं,
तु संग भोले तो फिर क्यों फिक्र करूं,
रात दिन ख्वाब तेरे ही देखूं,थोड़ी तूं झलक दे जरा,
मेरा तो पहला और आखरी, तूं इश्क है शंकरा,
मेरा तो पहला और आखरी, तूं इश्क है शंकरा,
मुझको तेरा ही रहना, कुछ भी ना कहना,
हाथ में तेरे बहते रहना,
तुम तो सबका है भोला चाहे ,फुल हो या टहना,
तेरी कृपा से सीखा गम सहना,
तेरा ही रहना, कुछ भी ना कहना, हाथ में तेरे बहते रहना,
तुम तो सबका है भोला चाहे ,फुल हो या टहना,
तेरी कृपा से सीखा गम सहना,
श्रेणी : शिव भजन
ISHQ SHANKARA | Hansraj Raghuwanshi | Official Music Video | Bhole Baba Song
tu ishq hai shankara, tu ishq hai shankara status, tu ishq hai shankara mp3 song, lyrics of tu ishq hai shankara, tu ishq hai shankara singer name, o tu ishq hai shankara lyrics, tu ishq hai shankara mp3, tu ishq hai shankara pdf, tu ishq hai shankara pagalworld, tu ishq hai shankara pdf download, lyrics of bhajan tu ishq hai shankara, tu ishq hai shankara photo, tu ishq hai shankara likhit mein, tu ishq hai shankara pdf in hindi, tu ishq hai shankara written bhajan, tu ishq hai shankara bhajan video, tu ishq hai shankara in hindi lyrics, tu ishq hai shankara lyrics pdf, tu ishq hai shankara hindi me, tu ishq hai shankara in hindi bhajan, tu ishq hai shankara bhajan,