मेरा श्याम बड़ा दिलदार सुनता है करुण पुकार
तर्ज - तेरे मस्त मस्त दो नैन..
आते रहते बाबा धाम तुम्हारे,
काम ही आते बस बाबा हमारे,
मेरा श्याम बड़ा दिलदार,
सुनता है करुण पुकार - 2
तेरे द्वार आ गया हूं सुन लेना मेरी,
क्यों कर रहे हो बाबा तुम इतनी भी देरी,
मेरा श्याम बड़ा दातार सुनता है हरबार,
मेरा श्याम बड़ा दिलदार सुनता है करुण पुकार - 2
तुम ही जहां मेरी तुम ही तो जान हो,
जानते सब कुछ बाबा फिर भी अनजान हो,
मेरा श्याम बड़ा ही कमाल दिख लाता चमत्कार,
मेरा श्याम बड़ा दिलदार सुनता है करुण पुकार - 2
सचिन की जैसे तुमने किस्मत बनाई,
लकी की बारी में क्यों देर क्यों लगाई,
बनते हार के सहारे सरकार मुझे इनकी दरकार,
मेरा श्याम बड़ा दिलदार सुनता है करुण पुकार - 2
Lyrics : Lucky Shukla
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
आते रहते बाबा धामफे, काम ही आते बस बाबा हमारे, मेरा श्याम बड़ा दिलदार, सुनता है करुण पुकार, तेरा द्वार आ गया हूँ सुन लेना मेरी, aate rahate baaba dhaamaphe, kaam hee aate bas baaba hamaare, mera shyaam bada diladaar, sunata hai karun pukaar, tera dvaar aa gaya hoon sun lena meree,