क्यूँ भूल गये श्यामा
तर्ज : छोड़ गए बालम
क्यूँ भूल गये श्यामा,
मुझे पागल समझकर भूल गये ॥
मेरे मन में उठी उमंगें,
जप लूँ नाम तुम्हारा ।
तुम श्यामा अब दर्शन दे दो,
होगा भला हमारा।
हम हैं बालक नादान,
तुम क्यूं हमको भूल गये ॥
तुम आओ या ना आओ,
मैं लूंगा नाम तुम्हारा ।
जहाँ कहीं भी तूम जाओगे,
पीछा करूँगा तुम्हारा ।
मैं छोड़ नहीं सकता,
तुम बेशक मुझ को छोड़ गये ॥
दुनिया में तुम भक्ति की माला,
जल्दी फेरो भगवान ।
नहीं तो इस दुनिया में श्यामा,
धर्म हो जाएगा भंग ।
क्यों तोड़ गए श्यामा,
मेरा भक्ति भरा दिल तोड़ गये ॥
मेरे मन में आशा उठी तब,
आया पास तुम्हारे ।
‘मातृदत्त’ तुम्हारा तुम बिन,
व्याकुल नन्द दुलारे ।
मैं भुल नहीं सकता फिर,
तुम क्यों मुझ को भुल गये ॥
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Kyu Bhul Gaye Shama "Hit krishan Bhajan" By Sanjay Mittal
क्यूँ भूल गये श्यामा, kyu bhul gye shayma, mujhe pagal samjhkar bhul gye, Rani Sati Dadi Bhajan, by Singer: Sanjay Mittal Ji
Bhajan Tags: क्यूँ भूल गयी श्यामा, पागल मुझे समझकर भूल गया, मेरे मन में सबसे बड़ा आकर्षण, जप लूँ नाम लड़की, तुम श्यामा अब दर्शन दे दो, हमारा अच्छा होगा, हम हैं बालक नादान, तुम क्यों हमको भूल गये, आओ तुम या ना आओ, मैं लूंगा नाम लड़की, जहाँ कहीं भी तुम तुम हो, kyoon bhool gayee shyaama, paagal mujhe samajhakar bhool gaya, mere man mein sabase bada aakarshan, jap loon naam ladakee, tum shyaama ab darshan de do, hamaara achchha hoga, ham hain baalak naadaan, tum kyon hamako bhool gaye, aao tum ya na aao, main loonga naam ladakee, jahaan kaheen bhee tum tum ho