तुमने ही संभाला है आगे तुम ही संभालोगे, tumne hi sambhala hai aage tum hi sambhaloge

tumne hi sambhala hai aage tum hi sambhaloge

तुमने ही संभाला है आगे तुम ही संभालोगे



तेरी कठपुतली में ,तू ही नाच नचाता है
तु ही तो हंसाता है तू ही तो रुलाता है
जितना चाहे मुझको तुम नाच नचालोगे
तुमने ही संभाला है आगे तुम ही संभालोगे
चित् से सब चिंताएं प्रभु तुम ही निकलोगे
चित् से सब चिंताएं बाबा तुम ही निकलोगे

तुमको अंदाजा है मेरे हालातो का
क्यों फिक्र करूं बाबा दुनिया की बातों का
दुनिया ठुकराएगी चरणों में बिठा लोगे
चित् से सब चिंताएं बाबा तुम ही निकलोगे
चित् से सब चिंताएं प्रभु तुम ही निकलोगे

होता वही दुनिया में जो तेरी मर्जी है
अपना तो काम प्रभु लिख देना अर्जी है
अर्जी पर मेरी एक दिन, नजरे तो डालोगे
चित् से सब चिंताएं बाबा तुम ही निकलोगे
चित् से सब चिंताएं प्रभु तुम ही निकलोगे

तेरी कठपुतली में ,तू ही नाच नचाता है
तु ही तो हंसाता है तू ही तो रुलाता है
जितना चाहे मुझको तुम नाच नचालोगे
तुमने ही संभाला है आगे तुम ही संभालोगे
चित् से सब चिंताएं प्रभु तुम ही निकलोगे
चित् से सब चिंताएं बाबा तुम ही निकलोगे

यह भी देखें : मेरे श्याम सांवरे आजा दिल तुझे पुकारे



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



तुमने ही संभाला है आगे तुम ही संभालोगे | Tumhne Hi Sambhala Hai | Sardar Romi Ji

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post