प्रभु बैठे हैं पार लगाने के लिए
प्रभु बैठे हैं पार लगाने के लिए,
कभी खुद भी खड़े थे, पार जाने के लिए
नाव जरा सी चला ना पाए, दुनिया चलाने वाले
खुद को पार लगा ना पाए, पार लगाने वाले
बोले केवट से मांझी बन जाने के लिए
प्रभु बैठे हैं पार लगाने के लिए,
कभी खुद भी खड़े थे पार जाने के लिए
जैसे-जैसे बोले केवट, करना पड़ा प्रभु को
बनवारी भगत के बस में रहना पड़ा प्रभु को
बस इतना ही काफी है समझाने के लिए
प्रभु बैठे हैं पार लगाने के लिए,
कभी खुद भी खड़े थे पार जाने के लिए
प्रभु बैठे हैं पार लगाने के लिए,
कभी खुद भी खड़े थे पार जाने के लिए
श्रेणी : राम भजन
प्रभु बैठे है पार लगाने के लिए। Prabhu Baithe Hai Par Subham Rupam Trending Ram Bhajan 2024
प्रभु बैठे हैं पार लगाने के लिए, कभी खुद भी खड़े थे, पार जाने के लिए, नाव जरा सी चला ना पाए, दुनिया चलाने वाले, खुद को पार लगा ना पाए, पार लगाने वाले, बोले केवट से मांझी बन जाने के लिए, प्रभु बैठे हैं पार लगाने के लिए, कभी खुद भी खड़े थे पार जाने के लिए