मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे देवा आएँगे

ganesh full hd photo

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे देवा आएँगे



मेरी, झोंपड़ी के भाग, आज खुल जाएँगे,
देवा / गजानन आएँगे ॥
हो देवा, आएँगे आएँगे, देवा आएँगे ॥
मेरी, झोंपड़ी के भाग...

देवा, आएँगे तो, अँगना सजाऊँगी ।
दीप, जला के, दिवाली मैं मनाऊँगी ॥
हो मेरे, जन्मो के, सारे पाप, मिट जाएँगे,
गणपत आएँगे ।
मेरी, झोंपड़ी के भाग...

देवा, झूलेंगे तो, पालना झुलाऊँगी ।
मीठे, मीठे मैं तो, भजन सुनाऊँगी ॥
हो मेरी, जिंदगी के, सारे दुःख, मिट जाएँगे,
गणपत आएँगे ।
मेरी, झोंपड़ी के, भाग...

मैं तो, रूचि रूचि, भोग लगाऊँगी ।
मोदक, लड्डू, गणेश को खिलाऊँगी
हो प्यारी, प्यारी गौरा, महांदेव संग आएँगे,
गणपत आएँगे ।
मेरी, झोंपड़ी के, भाग...

मेरा, जनम, सफल हो जाएगा ।
तन झूमेगा और, मन गीत गाएगा ॥
हो देवा, सुंदर मेरी, किस्मत चमकाएँगे,
गणपत आएँगे ।
मेरी, झोंपड़ी के, भाग...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल



श्रेणी : गणेश भजन


गणेश चतुर्थी भजन | मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे देवा आएँगे | Ganesh Utsav Bhajan | Kirti Singh

मेरी, झोंपड़ी के भाग, आज खुल जाएँगे, देवा / गजानन आएँगे, हो देवा, आएँगे आएँगे, देवा आएँगे, मेरी, झोंपड़ी के भाग, देवा, आएँगे तो, अँगना सजाऊँगी, दीप, जला के, दिवाली मैं मनाऊँगी, हो मेरे, जन्मो के, सारे पाप, मिट जाएँगे, गणपत आएँगे, मेरी, झोंपड़ी के भाग, देवा, झूलेंगे तो, पालना झुलाऊँगी, मीठे, मीठे मैं तो, भजन सुनाऊँगी, meree, jhompadee ke bhaag, aaj khul jaenge, deva / gajaanan aaenge, ho deva, aaenge aaenge, deva aaenge, meree, jhompadee ke bhaag, deva, aaenge to, angana sajaoongee, deep, jala ke, divaalee main manaoongee, ho mere, janmo ke, saare paap, mit jaenge, ganapat aaenge, meree, jhompadee ke bhaag, deva, jhoolenge to, paalana jhulaoongee, meethe, meethe main to, bhajan sunaoongee,

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post