में तो पग पग फूल बिछाऊं

balaji image full hd

में तो पग पग फूल बिछाऊं



में तो पग पग फूल बिछाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
में तो पग पग फूल बिछाऊं,

में तो गंगाजी रो जल भर लाऊं,
बालाजी का चरण धुलाऊ,
में तो पग पग फूल बिछाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
में तो पग पग फूल बिछाऊं,

में तो गौ माता रो गोबर लाऊं,
गोबर से चौक लिपाऊं,
में तो गौ माता रो गोबर लाऊं,
गोबर से चौक लिपाऊं,
मोतियां से चौक पुराऊं,
बालाजी ने ऊपर बिठाऊं,

में तो पग पग फूल बिछाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
में तो पग पग फूल बिछाऊं,

में तो लाल लंगोटा मांगाऊं,
बालाजी ने घुंघरू पहनाऊं,
में तो लाल लंगोटा मांगाऊं,
बालाजी ने घुंघरू पहनाऊं,
मैं तो छमछम अंगने बुलाऊं,
बालाजी ने अंगने बुलाऊं,

में तो पग पग फूल बिछाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
में तो पग पग फूल बिछाऊं,

मैं तो बालाजी के मुकुट लगाऊं,
सिंदूर से तिलक लगाऊं,
मैं तो बालाजी के मुकुट लगाऊं,
सिंदूर से तिलक लगाऊं,
में तो हाथ में घोटो दिलाऊँ,
बालाजी ने अंगने बुलाऊं,

में तो पग पग फूल बिछाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
में तो पग पग फूल बिछाऊं,

मैं तो सवा शेर रोट बनाऊं,
घी गुड़ रो चूरमा चुराऊं,
मैं तो सवा शेर रोट बनाऊं,
घी गुड़ रो चूरमा चुराऊं,
मैं तो बालाजी ने हाथा से जीमाऊं,
चूरमारो भोग लगाऊं,

में तो पग पग फूल बिछाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
में तो पग पग फूल बिछाऊं,

में तो पग पग फूल बिछाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,,
में तो पग पग फूल बिछाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
बालाजी ने आंगने बुलाऊं,
में तो पग पग फूल बिछाऊं,



श्रेणी : हनुमान भजन



Hanuman Ji Ka Pyara Sa bhajan | मैं तो पग पग फूल बिछाऊ| | Me To Pag Pag Phul Bichau | Madhur Marwadi

में तो पग पग फूल बिछाऊं, बालाजी ने आंगने बुलाऊं, बालाजी ने आंगने बुलाऊं, में तो पग पग फूल बिछाऊं, में तो गंगाजी रो जल भर लाऊं, बालाजी का चरण धुलाऊ, में तो पग पग फूल बिछाऊं, बालाजी ने आंगने बुलाऊं, बालाजी ने आंगने बुलाऊं, में तो पग पग फूल बिछाऊं, mein to pag pag phool bichhaoon, baalaajee ne aangane bulaoon, baalaajee ne aangane bulaoon, mein to pag pag phool bichhaoon, mein to gangaajee ro jal bhar laoon, baalaajee ka charan dhulaoo, mein to pag pag phool bichhaoon, baalaajee ne aangane bulaoon, baalaajee ne aangane bulaoon, mein to pag pag phool bichhaoon

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post