जिस दिन हमारे घर कीर्तन होगा
जिस दिन हमारे घर कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
ये अरदास हमारी बाबा सुनना होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
सुंदर सी चौकी पर बाबा तुमको बिठाएंगे,
हाथों से बना कर हा, फूलों का पहनाएंगे,
सुंदर सी चौकी पर बाबा तुमको बिठाएंगे,
हाथों से बना कर हा, फूलों का पहनाएंगे,
मेरा इतर से महका आंगन होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
जिस दिन हमारे घर कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
ये अरदास हमारी बाबा सुनना होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
अष्टगंध का छापा होगा सुंदर बागा होगा,
तेरे हाथ मेरी किस्मत का धागा होगा,
अष्टगंध का छापा होगा सुंदर बागा होगा,
तेरे हाथ मेरी किस्मत का धागा होगा,
जैसे तु चलाएं मुझे चलना होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
जिस दिन हमारे घर कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
ये अरदास हमारी बाबा सुनना होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
मैं अज्ञानी बाबा कैसे तेरा यश गाऊंगा,
कैसे बाबा तेरे में लाड़ लड़ाऊंगा,
मैं अज्ञानी बाबा कैसे तेरा यश गाऊंगा,
कैसे बाबा तेरे में लाड़ लड़ाऊंगा,
फिर भी तुझे मुझे सहना होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
जिस दिन हमारे घर कीर्तन होगा,,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
ये अरदास हमारी बाबा सुनना होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
मैं गरीब हूं बाबा तेरा, चंदन कहां से लाऊंगा,
कैसे बाबा तेरे छप्पन, भोग में सजाऊंगा,
गरीब हूं बाबा तेरा, चंदन कहां से लाऊंगा,
कैसे बाबा तेरे छप्पन, भोग में सजाऊंगा,
भक्त का मान बाबा रखना होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
जिस दिन हमारे घर कीर्तन होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
ये अरदास हमारी बाबा सुनना होगा,
मेरे घर बाबा तुमको आना होगा,
यह भी देखें : ओ खाटू वाले बाबा तूने
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Mere Ghar Baba Tumhe Aana Hoga || Pawan Krishna || Latest Shyam Baba Bhajan 2024
जिस दिन हमारे घर कीर्तन होगा, मेरे घर बाबा तुमको आना होगा, ये अरदास हमारी बाबा सुनना होगा, मेरे घर बाबा तुमको आना होगा, सुंदर सी चौकी पर बाबा तुमको बिठाएंगे, हाथों से बना कर हा, फूलों का पहनाएंगे, सुंदर सी चौकी पर बाबा तुमको बिठाएंगे, jis din hamaare ghar keertan hoga, mere ghar baaba tumako aana hoga, ye aradaas hamaaree baaba sunana hoga, mere ghar baaba tumako aana hoga, sundar see chaukee par baaba tumako bithaenge, haathon se bana kar ha, phoolon ka pahanaenge, sundar see chaukee par baaba tumako bithaenge