जरा इतना बता दो राधा

जरा इतना बता दो राधा



जरा इतना बता दो राधा, श्याम तुम्हें कैसे मिला,
कैसे मिला बोलो कैसे मिला - २
जरा इतना बता दो राधा, श्याम तुम्हें कैसे मिला,

आता नहीं वो किसी के वश में,
सारी दुनिया उसके बस में,
कैसे तुमने किया वश में, श्याम तुम्हें कैसे मिला,
जरा इतना बता दो राधा, श्याम तुम्हें कैसे मिला,

बात बात पर रूठ जाता है,
नखरे कितने दिखलाता है,
कैसे रीझ गया तुमपे, श्याम तुम्हें कैसे मिला,
जरा इतना बता दो राधा, श्याम तुम्हें कैसे मिला,

मना मना कर मैं तो हरी,
फिर भी ना मना बनवारी,
कैसे मान गया तुमसे, श्याम तुम्हें कैसे मिला,
जरा इतना बता दो राधा, श्याम तुम्हें कैसे मिला,

अँखियो में अंखिया डाल के मेने,
कह दिया तुम हो प्रियतम मेरे,
फिर मान गया कान्हा, श्याम मुझे ऐसे मिला,
सखी कैसे बताऊ तुम्हें, श्याम मुझे ऐसे मिला,

राधे राधे

Lyrics - Jay Prakash Verma



श्रेणी : कृष्ण भजन

data:post.title

जरा इतना बता दो राधा, श्याम तुम्हें कैसे मिला, कैसे मिला बोलो कैसे मिला, जरा इतना बता दो राधा, श्याम तुम्हें कैसे मिला, आता नहीं वो किसी के वश में, सारी दुनिया उसके बस में, jara itana bata do raadha, shyaam tumhen kaise mila, kaise mila bolo kaise mila, jara itana bata do raadha, shyaam tumhen kaise mila, aata nahin vo kisee ke vash mein, saaree duniya usake bas mein,

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post