हारा मैं हारा दास तुम्हारा - hara main hara daas tumhara

hara main hara daas tumhara

हारा मैं हारा दास तुम्हारा



हारा में हारा,दास तुम्हारा
हारा में हारा,दास तुम्हारा
खाटू वाले दे दे सहारा
सांवरे, सांवरे मैं तेरे धाम आ गया
ए मेरे श्याम आ गया
हारा में हारा,दास तुम्हारा
हारा में हारा,दास तुम्हारा

सेठ हमारे पालन हारे, भूल हुई क्या रूठ गया
आया हूं रोते तेरे होते, कैसे खिलौना टूट गया
डूब गया हूं मुझको बचा ले, सांवरे सांवरे,
थाम ले मेरा हाथ,ए मेरे श्याम आ गया
हारा में हारा,दास तुम्हारा
हारा में हारा,दास तुम्हारा
सांवरे सांवरे,ए मेरे श्याम,लेके निशान आ गया

बहुत बड़ा है तेरा रुतबा, रख दे तू सर पर हाथ मेरे
परमपिता तू मेरा बाबा, सुन ले दीनानाथ मेरे
शरणागत हूं अरज करूं में, सांवरे सांवरे,
थाम ले मेरा हाथ,ए मेरे श्याम आ गया
हारा में हारा,दास तुम्हारा
हारा में हारा,दास तुम्हारा
सांवरे सांवरे,ए मेरे श्याम,लेके निशान आ गया

अपने थे जो भी अपने रहे ना, करके पराया छोड़ गए
प्रेम किया था जिन से मैंने, वही मेरा दिल तोड़ गए
लहरी अकेला जाऊं कहां मैं,सांवरे सांवरे,
थाम ले मेरा हाथ,ए मेरे श्याम आ गया
हारा में हारा,दास तुम्हारा
हारा में हारा,दास तुम्हारा
सांवरे सांवरे,ए मेरे श्याम,लेके निशान आ गया

हारा में हारा,दास तुम्हारा
हारा में हारा,दास तुम्हारा
खाटू वाले दे दे सहारा
सांवरे, सांवरे मैं तेरे धाम आ गया
ए मेरे श्याम आ गया
हारा में हारा,दास तुम्हारा
हारा में हारा,दास तुम्हारा



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



हारा मैं हारा दास तुम्हारा !! New Bhajan Khatu Shyam Baba !! स्वर कोकिला उमा लहरी जी !! #bhajan 2024

हारा में हारा,दास तुम्हारा, खाटू वाले दे दे सहारा, सांवरे, सांवरे मैं तेरे धाम आ गया, ए मेरे श्याम आ गया, हारा में हारा,दास तुम्हारा, हारा में हारा,दास तुम्हारा, सेठ हमारे पालन हारे, भूल हुई क्या रूठ गया, आया हूं रोते तेरे होते, कैसे खिलौना टूट गया, डूब गया हूं मुझको बचा ले, सांवरे सांवरे, थाम ले मेरा हाथ,ए मेरे श्याम आ गया, हारा में हारा,दास तुम्हारा,haara mein haara,daas tumhaara, khaatoo vaale de de sahaara, saanvare, saanvare main tere dhaam aa gaya, e mere shyaam aa gaya, haara mein haara,daas tumhaara, haara mein haara,daas tumhaara, seth hamaare paalan haare, bhool huee kya rooth gaya, aaya hoon rote tere hote, kaise khilauna toot gaya, doob gaya hoon mujhako bacha le, saanvare saanvare,, thaam le mera haath,e mere shyaam aa gaya, haara mein haara,daas tumhaara

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post