बालाजी कुछ ऐसी मुझ पर कृपा करो
बालाजी कुछ ऐसी मुझ पर कृपा करो,
की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,
बालाजी कुछ ऐसी मुझ पर कृपा करो,
की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,
की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,
उलझन पर मेरी जरा सा विचार करो,
उलझन पर मेरी जरा सा विचार करो,
की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,
की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,
तु ही हो सहारा मेरा तू ही है किनारा मेरा,
तूने ही संवारा मेरा काम बालाजी,
तेरी ही दिशा में चलूं, तेरी ही दया प पलूं,
तेरा ही तो लेता रहूं नाम बालाजी,
कर्मों में मेरे खुद को लिखा करो,
की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,
की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,
अंजनी का प्यारा है तू, राम का दुलारा है तू,,
अंखियों का तारा है तू,तेरे प्यारों का,
मां के जैसी ममता है ,पिता जैसी क्षमता है,,
बहनों का भाई है यार यारों का,
रसिया के दिल में तुम ही रहा करो,
की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,
की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,
बालाजी कुछ ऐसी मुझ पर कृपा करो,
की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,
बालाजी कुछ ऐसी मुझ पर कृपा करो,
की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,
की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो,
श्रेणी : हनुमान भजन
बालाजी कुछ ऐसी मुझपे कृपा करो | Kanhiya Mittal Latest Balaji Bhajan | Tum Hi Dikha Karo
बालाजी कुछ ऐसी मुझ पर कृपा करो, की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो, बालाजी कुछ ऐसी मुझ पर कृपा करो, की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो, की आंखे में बंद करूं तो तुम ही दिखा करो, उलझन पर मेरी जरा सा विचार करो, उलझन पर मेरी जरा सा विचार करो, baalaajee kuchh aisee mujh par krpa karo, kee aankhe mein band karoon to tum hee dikha karo, baalaajee kuchh aisee mujh par krpa karo, kee aankhe mein band karoon to tum hee dikha karo, kee aankhe mein band karoon to tum hee dikha karo, ulajhan par meree jara sa vichaar karo, ulajhan par meree jara sa vichaar karo, teree hee daya pa paloon,, tera hee to leta rahoon naam baalaajee