तेरी सांवली सूरत कजरारे नैना है
तर्ज - ये रेशमी जुल्फें
तेरी सांवली सूरत कजरारे नैना है,
तुम्हें देख कर दिल भी हैरान है,
।। तेरी सांवली ........।।
तुम्हें देख के आंखें थम जाती है,
ना झपके पलक बस रुक जाती है,
ऐसी प्यारी मोहनी सूरत देखें क्यूं ना सांवरिया,
तुम्हें देख कर दिल भी हैरान है
।। तेरी सांवली .....।।
चलते-चलते कदम बस रुक जाते हैं,
इन आंखों से आंसू ढल आते हैं,
मूंह से कुछ भी ना निकले क्या बोलूं तुझसे श्याम मेरे
तुम्हें देख कर दिल भी हैरान है
।। तेरी सांवली ...... ।।
तेरे कानों के कुंडल का क्या कहना,
लट लटके घुंघराली वाह जी वाह,
चम्पा, चमेली, गुलाब का गजरा बालों में तुने डाला,
तुम्हें देख कर दिल भी हैरान है
।। तेरी सांवली .....।।
कहो कौन सा जादू चलाते हो,
अपने भक्तों को दीवाना बनाते हो,
ना देखूं तो चैन नहीं देखूं तो दिल ये ना भरता,
तुम्हें देख कर दिल भी हैरान है
।। तेरी सांवली ....।।
लेखिका = सुशीला बंशीवाल
यह भी देखें : हारे के साथी बनोगे बाबा
श्रेणी : खाटू श्याम भजन