मेरी तकदीर में मेरे बाबा
तर्ज - मेरी किस्मत में तू नहीं शायद
मेरी तकदीर में मेरे बाबा,
बात ऐसी तू एक लिख देना
गाऊं में आपके भजन जब तक,
मुझको इतनी सी ही जिंदगी देना
मेरी तकदीर में मेरे बाबा,
तेरे भजनों से ही जुडा तुझसे,
गहरा भावों का वो समंदर है
पार हो जाता है जो भी सुन लेता,
डूबता जो भी इसके अंदर है
तेरी कृपा के चर्चे दुनिया में
सबको बतला वह हुनर देना
गाऊं में आपके भजन जब तक,
मुझको इतनी सी ही जिंदगी देना
मेरी तकदीर में मेरे बाबा,
बात ऐसी तू एक लिख देना
तेरी देहली पर जो सुकून इतना,
इस जमाने में मिल नहीं सकता
कोई लेकर भी चिराग ढूंढे ,
ऐसा दरबार मिल नहीं सकता
तेरी चौखट पर जो चढ़ाऊ मैं,
मेरी आंखों में अस्क वह देना
गाऊं में आपके भजन जब तक,
मुझको इतनी सी ही जिंदगी देना
मेरी तकदीर में मेरे बाबा,
बात ऐसी तू एक लिख देना
मेरे जब पल हो आखिरी बाबा,
तेरा खाटू मिले तमन्ना है
सांस टूटे तेरे ही भजनों से ,
तेरी मिट्टी में मुझको मिलना है
स्नेह की स्याही लेखनी में हो,
तेरे भजनों में वह कलम देना
गाऊं में आपके भजन जब तक,
मुझको इतनी सी ही जिंदगी देना
मेरी तकदीर में मेरे बाबा,
बात ऐसी तू एक लिख देना
मेरी तकदीर में मेरे बाबा,
बात ऐसी तू एक लिख देना
गाऊं में आपके भजन जब तक,
मुझको इतनी सी ही जिंदगी देना
मेरी तकदीर में मेरे बाबा.....
यह भी देखें : गोरी से लाल बने ग्यो री
श्रेणी : खाटू श्याम भजन