मैं राधा बनकर नाचूंगी
श्याम सलोने तेरी छवि में, मन मंदिर में बसाऊंगी
मान कर तुझको अपना पिया मैं, मीरा भी बन जाऊंगी
मैं राधा बनकर नाचूंगी, मैं राधा बनकर नाचूंगी
मैं राधा बनकर नाचूंगी, मैं राधा बनकर नाचूंगी
सखियों के संग पनघट पे मैं तो रास रचाऊंगी
आए कभी घर श्याम मेरे तो, राह में फूल बिछाऊंगी
रंग जाऊंगी प्रेम के रंग में, मैं जोगन बन जाऊंगी
मान कर तुझको अपना पिया मैं, मीरा भी बन जाऊंगी
मैं राधा बनकर नाचूंगी, मैं राधा बनकर नाचूंगी
मैं राधा बनकर नाचूंगी, मैं राधा बनकर नाचूंगी
बरसाने की गली में मैं तो, रंग गुलाल उडाऊंगी
यमुना के तट ग्वाल बाल संग में तो गईया चराऊंगी
मिल जाएंगे उद्धव गर तो, हाले दिल का सुनाऊंगी
मान कर तुझको अपना पिया मैं, मीरा भी बन जाऊंगी
मैं राधा बनकर नाचूंगी, मैं राधा बनकर नाचूंगी
मैं राधा बनकर नाचूंगी, मैं राधा बनकर नाचूंगी
श्याम सलोने तेरी छवि में ,मन मंदिर में बसाऊंगी
मान कर तुझको अपना पिया मैं, मीरा भी बन जाऊंगी
मैं राधा बनकर नाचूंगी, मैं राधा बनकर नाचूंगी
मैं राधा बनकर नाचूंगी, मैं राधा बनकर नाचूंगी
यह भी देखें : कोई जाये जो वृन्दावन मेरा पैगाम ले जाना
श्रेणी : कृष्ण भजन