दिल की समझो तो बाबा समझो तुम मेरे दिल की, Dil Ki Samjho To Baba

Dil Ki Samjho To Baba Samjho Tum Mere Dil Ki

दिल की समझो तो बाबा समझो तुम मेरे दिल की



तुम्हें मालूम क्या बाबा, तुम कितने प्यारे लगते हो
मैं अपने दिल की कह दूं तो ,चांद से प्यारे लगते हो
तेरा सिंगार जो देखे, हम तो पागल से हो जाए
मिला के नैनो से नैना, हम तो घायल से हो जाए
तुम्हें घायल से दिल की बात बताना, है बड़ा मुश्किल
दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की
दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की
दिल की अब तुम ना सुनो तो, कौन हमारा कौन सुने
हमारा कौन हमारा, हमारा बोल हमारा
हमारा कौन हमारा, हमारा बोल हमारा
ओ बाबा बोल हमारा कौन सुने

कानों का यह कुंडल ,तेरी आंख का कजरा
होठों की यह लाली, तेरा फूलों का गजरा
तेरा रूप यह बाबा मदहोश कर जाए
इतर की खुशबू यह, सारे जग को है महाकाये
तेरे दीवाने तुमसे आज ,यही कहने यहां आए
तेरे दर के अलावा हम, कहीं भी चैन नहीं पाए
तेरे सिंगार में भक्तों का थोड़ा प्यार है शामिल
दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की
दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की
दिल की अब तुम ना सुनो तो, कौन हमारा कौन सुने
हमारा कौन हमारा, हमारा बोल हमारा
हमारा कौन हमारा, हमारा बोल हमारा
ओ बाबा बोल हमारा कौन सुने
दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की

तेरे दीवानों की टोली, श्याम तेरे दर पर आए हैं
इजहार इश्क का आज तुमसे, करने आए हैं
अपने चरणों में रहने दो, बाबा यह सब की है अर्जी
हमें अपनालो ठुकरा दो, यह बाबा तेरी है मर्जी
तुम्ही जानो यह पंकज प्यार का तेरे कितना है काबिल
दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की
दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की
दिल की अब तुम ना सुनो तो, कौन हमारा कौन सुने
हमारा कौन हमारा, हमारा बोल हमारा
हमारा कौन हमारा, हमारा बोल हमारा
ओ बाबा बोल हमारा कौन सुने
दिल की समझो तो बाबा, समझो तुम मेरे दिल की

यह भी देखें : भोली भाली बरसाने वारी है



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



Dil Ki Samjho To Baba || Pankaj Sanwariya || Latest Shyam Baba Bhajan 2024

दिल की समझो तो बाबा समझो तुम मेरे दिल की, Dil Ki Samjho To Baba Samjho Tum Mere Dil Ki, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Pankaj Sanwariya Ji


Bhajan Tags: dil ki samjho to baba samjho tum mere dil ki bhajan,dil ki samjho to baba samjho tum mere dil ki hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,dil ki samjho to baba samjho tum mere dil ki hindi lyrics,dil ki samjho to baba samjho tum mere dil ki in hindi lyrics,dil ki samjho to baba samjho tum mere dil ki hindi me bhajan,dil ki samjho to baba samjho tum mere dil ki likhe hue bhajan,dil ki samjho to baba samjho tum mere dil ki lyrics in hindi,dil ki samjho to baba samjho tum mere dil ki hindi lyrics,dil ki samjho to baba samjho tum mere dil ki lyrics.

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post