सारे दुःख दूर हो गये मैया
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए,
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
उस दिन को मैं कैसे भूलूँ,
दर पर पहली बार गए थे,
किसी ने साथ दिया नहीं मेरा,
सारे जग से हार गए थे।
उस दिन को मैं कैसे भूलूँ,
दर पर पहली बार गए थे।
किसी ने साथ दिया नहीं मेरा,
सारे जग से हार गए थे।
तूने पकड़ा हाथ,वारे न्यारे हो गए,
जब से मैया रानी,हम तुम्हारे हो गए।
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
इक पल मुझसे दूर नहीं है,
साथ हमेशा रहती है तू,
ठोकर खाकर गिर नहीं जाऊँ,
हाथ पकड़ कर चलती है तू।
इक पल मुझसे दूर नहीं है,
साथ हमेशा रहती है तू,
ठोकर खाकर गिर नहीं जाऊँ,
हाथ पकड़ कर चलती है तू।
हम तो बिन पतवार,माँ किनारे हो गए,
जब से मैया रानी,हम तुम्हारे हो गए।
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
जब जब जितना जितना माँगू,
उतना उतना देती है तू।
रखना मुश्किल हो जाता है,
इतना इतना देती है तू।
जब जब जितना जितना माँगू,
उतना उतना देती है तू।
रखना मुश्किल हो जाता है,
इतना इतना देती है तू।
मेरे खातिर खुले ये भंडारे हो गए,
जब से मैया रानी,हम तुम्हारे हो गए।
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
तेरा बनकर देख लिया है,
तेरा बनकर ही रहना है,
अपना बनाकर छोड़ ना देना,
बनवारी का ये कहना है।
तेरा बनकर देख लिया है,
तेरा बनकर ही रहना है,
अपना बनाकर छोड़ ना देना,
बनवारी का ये कहना है।
तेरे चलते जीवन में,उजियारे हो गए,
जब से मैया रानी,हम तुम्हारे हो गए।
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए,
सारे दुःख दूर हमारे हो गए,
जब से मैया रानी हम तुम्हारे हो गए।
यह भी देखें : तीनो लोक में गूंज रही जयकारों की आवाज
श्रेणी : दुर्गा भजन