मेरे भोलेनाथ है मेरे भोलेनाथ है
तू ही तो पिता है मेरा तू ही मेरा यार है
बाबा मेरे सर पर हरदम, रहता तेरा हाथ है
भोलेनाथ भोलेनाथ
मेरे मन के हर कोने में करते जो वास है
कैलाशपति भोले शंकर वह नंदी नाथ है
मेरे भोलेनाथ है मेरे भोलेनाथ है
हर दुख को हरने वाले मेरे भोलेनाथ है
मेरे भोलेनाथ है मेरे भोलेनाथ है
विश को अमृत जो कर डाला, मेरे भोलेनाथ है
भोले बाबा तुम्हारे अंदर, बसते चारों धाम
तुम ही हो उज्जैन की सुबह, तुम काशी की शाम
भोले बाबा तुम्हारे अंदर, बसते चारों धाम
तुम ही हो उज्जैन की सुबह, तुम काशी की शाम
यह मोह और माया सब उनकी, चौखट पर ही मिट जाते हैं
मेरे बाबा इतने भोले हैं ,एक बेलपत्र से भाते हैं
मेरे भोलेनाथ है मेरे भोलेनाथ है
हर दुख को हरने वाले मेरे भोलेनाथ है
मेरे भोलेनाथ है मेरे भोलेनाथ है
विश को अमृत जो कर डाला, मेरे भोलेनाथ है
मेरे भोलेनाथ है मेरे भोलेनाथ है
हर दुख को हरने वाले मेरे भोलेनाथ है
मेरे भोलेनाथ है मेरे भोलेनाथ है
विश को अमृत जो कर डाला, मेरे भोलेनाथ है
यह भी देखें : भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला
श्रेणी : शिव भजन