खाटू श्याम ने जाने से तने छुट्टी ले लो काम की
खाटू श्याम ने जाने से तने छुट्टी ले लो काम की
मम्मी पापा ले चालो मन, टिकट कटा लो धाम की
न जाना शिमला विमला, ना जाना मने मनाली
न जाना कसौली बस, सूरत दिखा दो मने,
मेरे बाबा श्याम की
मम्मी पापा ले चालो मन, टिकट कटा लो धाम की
कदे-कदे जब गांव में मने, श्याम का प्रेमी मिल जा
श्याम प्रभु का लगे जयकारा, रोम रोम सा खिल जा
जो जावे खाटू धाम ने, देख से तोरण द्वार ने
स्टोरी डाल चिढ़ाव से मने, पब्लिक इंस्टाग्राम की
मने दिखा दो सूरत मम्मी मेरे बाबा श्याम की
खाटू श्याम ने जाने से तने छुट्टी ले लो काम की
मम्मी पापा ले चालो मन, टिकट कटा लो धाम की
पिछली छुट्टी में मम्मी तने, मुझे किया था वादा
खाटू लेकर चलूंगी, खर्च ना करिए ज्यादा
ना चाहिए खेल खिलौना ,बस चाहिए श्याम सलोना
अब ना डरूंगा चाहे मम्मी, कसम ख्वा ले राम की
स्टोरी डाल चिढ़ाव से मने, पब्लिक इंस्टाग्राम की
खाटू श्याम ने जाने से तने छुट्टी ले लो काम की
मम्मी पापा ले चालो मन, टिकट कटा लो धाम की
लेकर एक निशान हाथ में, मैं भी खाटू जाऊं
श्याम बसालु अखियां में ,और घर में वापस आऊं
क्लास में फर्स्ट में आऊं, श्याम से अर्जी लगाऊं
नजर उतार के आऊं कन्हैया ,मेरे बाबा श्याम की
मम्मी पापा ले चालो मन, टिकट कटा लो धाम की
खाटू श्याम ने जाने से तने छुट्टी ले लो काम की
यह भी देखें : बांके बिहारी की बांसुरी बाँकी
श्रेणी : खाटू श्याम भजन