हिम्मत रख श्याम पे भरोसा रख
( हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर
बारी आएगी जरूर, बारी आएगी जरूर )....x2
लाखों करोड़ों दर पर है मांगने वाले
तू भी दर पर आकर किस्मत आजमा ले
शीश का दानी हर पल तेरे कष्ट हरेगा
संकट तेरे टालेगा ना देर करेगा
कर देगा मर्दानी खुशियों से भरपूर
बारी आएगी जरूर, बारी आएगी जरूर..x2
श्याम के दर पर होती सबकी सुनवाई
नहीं किसी की अर्जी प्रभु ने लौटाई
इनके आगे समय का चलता फेर नहीं है
देर भले हो जाए पर अंधेर नहीं है
सुनने को तेरी बिनती हो जाएगा मजबूर
बारी आएगी जरूर, बारी आएगी जरूर..x2
जग में हमसे ज्यादा कोई सुखी नहीं है
कौन है ऐसा जग में जो दुखी नहीं है
सुख और दुख के चारों ओर लगे हैं मेंले
इसके चक्कर में तो हम है नहीं अकेले
धूप और छांव होंगे सदा यह जग का दस्तूर
बारी आएगी जरूर, बारी आएगी जरूर..x2
( हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर
बारी आएगी जरूर, बारी आएगी जरूर ).x2
यह भी देखें : जबसे किया भरोसा मैंने मेरे बने सब काम
श्रेणी : खाटू श्याम भजन