भोला सा बाबा साधु का वेष
तर्ज - प्यारा सा मुखड़ा
भोला सा बाबा साधु का वेष
इनका ठिकाना पर्वतों पे
बड़ा ही निराला है मेरा शिव शंकर
पीए विष का प्याला है मेरा शिव शंकर
सज रहे हैं भोले आज तन पे है भसम रमाए
सारे देव मिलकर भोले शंकर को आज सजाएं
नंदी पर बैठा तो बड़ा प्यारा लगता है मेरा शिव शंकर
पीए विष का प्याला है मेरा शिव शंकर
बेलपत्र चढ़ाकर अपने बाबा को आज मनाऊं
भांग घोट कर मैं अपने भोले को आज पिलाऊं
डमरू ये बजाता है मेरा शिव शंकर
पीए विष का प्याला है मेरा शिव शंकर
"लकी" कहता प्यारे भोले का तू ध्यान लगाले
इनके चरणों में तू अपना सारा जीवन बिताले
दुखों को हरता है मेरा शिव शंकर
पीए विष का प्याला है मेरा शिव शंकर
Lyrics - lucky Shukla
यह भी देखें : शंकरा शंकरा भोलेनाथ शंकरा
श्रेणी : शिव भजन
Bhajan Tags: bhola sa baba sadhu ka vesh bhajan,bhola sa baba sadhu ka vesh hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,bhola sa baba sadhu ka vesh hindi lyrics,bhola sa baba sadhu ka vesh in hindi lyrics,bhola sa baba sadhu ka vesh hindi me bhajan,bhola sa baba sadhu ka vesh likhe hue bhajan,bhola sa baba sadhu ka vesh lyrics in hindi,bhola sa baba sadhu ka vesh hindi lyrics,bhola sa baba sadhu ka vesh lyrics.