ये बात है सच्ची झूठी नहीं होगी
तर्ज - यह प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
ये बात है सच्ची झूठी नहीं होगी
तुमसे मिलने के बाद आंख क्या भरी नहीं होगी
तुम सुनते हो बाबा मुझको खुशी बड़ी होगी
तुमसे मिलने के बाद आंख क्या भरी नहीं होगी
परेशानी है कितनी क्या तुमको बताऊं मैं
तेरे सामने बाबा क्यों आंसू छुपाऊं मैं
अब आमने सामने यह बात पूरी होगी
ये बात है सच्ची झूठी नहीं होगी
तुमसे मिलने के बाद आंख क्या भरी नहीं होगी
तुम हो मेरे जब साथ मैं चलता जाता हूं
इतना बता दो आप मैं फिर क्यों घबराता हूं
हरदम लगे मुझको अरदास पूरी होगी
ये बात है सच्ची झूठी नहीं होगी
तुमसे मिलने के बाद आंख क्या भरी नहीं होगी
लकी को मेरे श्याम अब दरस दिखा दो तुम
इस पर मेरे बाबा थोड़ा तरस दिखा दो तुम
हम भक्तों पे कृपा अब करनी ही होगी
ये बात है सच्ची झूठी नहीं होगी
तुमसे मिलने के बाद आंख क्या भरी नहीं होगी
Lyrics - lucky Shukla
यह भी देखें : खाटू का राजा दुखियो का साथी है
श्रेणी : खाटू श्याम भजन