सपने में मेरे श्याम आ गया
तर्ज - गजब मेरे खाटू वाले
गजब हो गया ये बाबा, जब से तेरा ध्यान लगाया
सपने में मेरे श्याम आ गया
तेरी कृपा से बाबा मेने सब कुछ पाया है
तूने ये जो प्यार अपना मुझ पर भरसाया है
हर भक्तों ने बाबा तेरा गुण ये गाया है
भक्तों के घर पर मोरझङी लहराया है
गजब हो गया ये बाबा, जब से तेरा ध्यान लगाया
सपने में मेरे श्याम आ गया
ज्योत में बाबा आज तुम विराजो जी
भक्तों के सारे बाबा काज साजो जी
श्याम नाम का सिक्का दुनिया में चलता है
बाबा अपने भक्तों की झोली को भरता है
गजब हो गया ये बाबा, जब से तेरा ध्यान लगाया
सपने में मेरे श्याम आ गया
लकी कहता प्यारे तुम तो दर पर आकर देख
बिगड़ी हुई किस्मत को तुम तो बनते हुए देख
पग - पग पर यह तेरा बाबा साथ निभाएगा
आखिर में फिर खाटू वाला भव पार लगाएगा
गजब हो गया ये बाबा, जब से तेरा ध्यान लगाया
सपने में मेरे श्याम आ गया
Lyrics - lucky Shukla
यह भी देखें : श्याम तुम्हारी सूरत प्यारी
श्रेणी : खाटू श्याम भजन