नंदी पर चढ़कर आजा बाबा
तर्ज - उड़े जब जब जुल्फें तेरी
नंदी पर चढ़कर आजा बाबा,
नादीये पर चढ़कर आजा
आकर मेरे त्रिपुरारी तू भक्तों के कष्ट मिटाजा
मेरा भोला बड़ा निराला पिए,
घोट - घोट भंग का प्याला
ये भक्तों का रक्षक है मेरा बाबा
नंदी पर चढ़कर आजा बाबा,
नादीये पर चढ़कर आजा
आकर मेरे त्रिपुरारी तू भक्तों के कष्ट मिटाजा
तेरी जटा से गंगा निकली,
तुम्हें कहते भोला अमली
तू दरस दिखा जाना मेरे बाबा
नंदी पर चढ़कर आजा बाबा,
नादीये पर चढ़कर आजा
आकर मेरे त्रिपुरारी तू भक्तों के कष्ट मिटाजा
तेरे चंदा भाल पर सोहे,
तु भक्तों के मन को मोहे
ओ भोले भंडारी मेरे बाबा
नंदी पर चढ़कर आजा बाबा,
नादीये पर चढ़कर आजा
आकर मेरे त्रिपुरारी तू भक्तों के कष्ट मिटाजा
लकी थाने भजन सुनावे,
अरदास यो रोज लगावे
कीर्तन में तू आ जाना मेरे बाबा
नंदी पर चढ़कर आजा बाबा,
नादीये पर चढ़कर आजा
आकर मेरे त्रिपुरारी तू भक्तों के कष्ट मिटाजा
Lyrics - lucky Shukla
यह भी देखें : नन्दी लेजा मेरा सन्देश
श्रेणी : खाटू श्याम भजन