ना मांगू कोठी बंगला ना मांगू कार एसी
ओ बाबा खाटू वाले,
तेरा ही मुझको सहारा
तू ही तो मांझी मेरा,
तू ही है मेरा किनारा,
ओ बाबा खाटू वाले,
तेरा ही मुझको सहारा
तू ही तो मांझी मेरा,
तू ही है मेरा किनारा
ना मांगू कोठी बंगला
ना मांगू कार एसी
तेरे दरबार आगे
लग जाए मेरी पेशी
तन-मन ये तेरा बाबा
चरणो का दास बने
ऐसा कोई दिन भी आए
जिस दिन मुझे खाश बने
चाहे तो सांसे लेले
लेले ये जीवन सारा
ओ बाबा खाटू वाले
तेरा ही मुझको सहारा
तू ही तो मांझी मेरा
तू ही है मेरा किनारा
आके तो देख बाबा
कैसे मझधार में है
मतलब की दुनिया सारी
तेरे संसार में है
दिन में दो बार हो जाए
बेशक दो चार हो जाए
अपना कोई नंबर देदे
इतना उपकार हो जाए
जग से तो जीता बाबा
बस तेरे आगे हरा
ओ बाबा खाटू वाले
तेरा ही मुझको सहारा
तू ही तो मांझी मेरा
तू ही है मेरा किनारा
ओ बाबा, खाटू वाला…..
मेरा खाटू वाला……
मेरा खाटू वाला - श्याम धणी
हारे का सहारा - श्याम धणी
लाख दातार मेरा - श्याम धणी
सेठों का सेठ है - श्याम धणी
मेरा खाटू वाला, मेरा खाटू वाला
बोल खाटू नरेश की जय हो….
बाबा मेरी बात मानले
मेरी भी भक्ति चखले
अपने से दूर ना कर
आंखों के सामने रखले
रातों को भक्ति तेरी
भक्ति जी तेरी दिनभर
करनी है तेरी नौकरी
तेरा ही नौकर बनकर
इतना अहसान करदो,
विजय वर्मा पर थारा
ओ बाबा खाटू वाले
तेरा ही मुझको सहारा
तू ही तो मांझी मेरा
तू ही है मेरा किनारा
यह भी देखें : भोला सब दुख काटो मारा लिरिक्स
श्रेणी : खाटू श्याम भजन