इस हारे को सहारा है
विपदा में संकट में मुश्किल में दास तुम्हारा
मेरे मन में हर क्षण में
कण कण में वास तुम्हारा
विपदा में संकट में मुश्किल में दास तुम्हारा
मेरे मन में हर क्षण में
कण कण में वास तुम्हारा
यह भवसागर का धोखा
मेरी डूबा रहा है नौका
दे तेरी दया का झोंका
मिल जाए छोर किनारे का
इस हारे को सहारा है हारे के सहारे का
मैंने जब भी श्याम पुकारा है
हुआ दर्शन पालन हारे का।
चरण में आया शरण में आया तेरे अज्ञानी
मेरी नादानी ते कृपा करो हे शीश के दानी
चरण में आया शरण में आया तेरे अज्ञानी
मेरी नादानी ते कृपा करो हे शीश के दानी
मेरे कूल कुनबे की लाज की डोरी
श्याम धनी के हाथों में
बस तेरे नाम से चलता है मेरा दाना पानी
हे तीन वाण के धारी
हे कलयुग के अवतारी
में पापी तुच्छ भीखारी बाबा तेरे द्वारे का
इस हारे को सहारा है हारे के सहारे का
मैंने जब भी श्याम पुकारा है
हुआ दर्शन पालन हारे का
इस हारे को सहारा है हारे के सहारे का
मैंने जब भी श्याम पुकारा है
हुआ दर्शन पालन हारे का।
मेरी सांसों की माला पर तेरा नाम है खाटू वाले
एक तू ही है जो खोले मेरे बंद किस्मत के ताले
मेरे मन की हल-चल पल पल हर पल
सब है तेरे हवाले
इस दुनिया में दिल नहीं लगता
दर पर मुझे बुला ले
मेरी डोर संभालो बाबा
मुझे दास बना लो बाबा
अब हाथ थाम लो बाबा
इस किस्मत के मारे का
इस हारे को सहारा है हारे के सहारे का
मैंने जब भी श्याम पुकारा है
हुआ दर्शन पालन हारे का
इस हारे को सहारा है हारे के सहारे का
मैंने जब भी श्याम पुकारा है
हुआ दर्शन पालन हारे का।
यह भी देखें : सांवरे सलोने मुझे तेरा ही सहारा
श्रेणी : खाटू श्याम भजन