हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर

हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर

हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर



हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर,
बारी आएगी जरूर, बारी आएगी जरूर,
हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर,
बारी आएगी जरूर, बारी आएगी जरूर.....

लाखों करोड़ों दर पर है मांगने वाले,
तू भी दर पर आकर किस्मत आजमा ले,
लाखों करोड़ों दर पर है मांगने वाले,
तू भी दर पर आकर किस्मत आजमा ले,
शीश का दानी हर पल तेरे कष्ट हरेगा,
संकट तेरे टालेगा ना देर करेगा,
कर देगा मर्दानी खुशियों से भरपूर,
बारी आएगी जरूर, बारी आएगी जरूर.....

श्याम के दर पर होती सबकी सुनवाई,
नहीं किसी की अर्जी प्रभु ने लौटाई,
श्याम के दर पर होती सबकी सुनवाई,
नहीं किसी की अर्जी प्रभु ने लौटाई,
इनके आगे समय का चलता फेर नहीं है,
देर भले हो जाए पर अंधेर नहीं है,
सुनने को तेरी बिनती हो जाएगा मजबूर,
बारी आएगी जरूर, बारी आएगी जरूर......

जग में हमसे ज्यादा कोई सुखी नहीं है,
कौन है ऐसा जग में जो दुखी नहीं है,
जग में हमसे ज्यादा कोई सुखी नहीं है,
कौन है ऐसा जग में जो दुखी नहीं है,,
सुख और दुख के चारों ओर लगे हैं मेंले,
इसके चक्कर में तो हम है नहीं अकेले,
धूप और छांव होंगे सदा यह जग का दस्तूर,
बारी आएगी जरूर, बारी आएगी जरूर......

हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर,
बारी आएगी जरूर, बारी आएगी जरूर,
हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर,
बारी आएगी जरूर, बारी आएगी जरूर.......

यह भी देखें : ओ मेरे खाटू वाले आंखें तरस रही है



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



हिम्मत रख श्याम पे भरोसा रख - Khatu Shyam Ji Bhajan - Sardar Romi Ji - Superhit Shyam Bhajan

यह गीत, "हिम्मत रख भरोसा रख क्यों है गमों से चूर," एक प्रेरणादायक भजन है जिसे मशहूर गायक सरदार रोमि जी ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। इस गीत को दिवंगत श्री नरेंद्र चंचल जी जैसे महान लेखक ने लिखा था, जो अपने भजनों से भक्तों के दिलों में आज भी जीवित हैं। इस भजन के शब्द जीवन में मुश्किलों का सामना करने और हिम्मत बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं।

हर पंक्ति में एक नई उम्मीद, एक नई शक्ति का संदेश है। गीत हमें सिखाता है कि गमों और दुखों से हार मानने के बजाय, भरोसा और साहस को अपना हथियार बनाना चाहिए। इसमें ईश्वर की कृपा पर विश्वास करने और धैर्य रखने की बात कही गई है। यह भजन हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास जगाता है, जो जीवन की कठिन राहों को आसान बना देता है।

गीत की मधुरता और इसके बोलों की सच्चाई इसे विशेष बनाते हैं, जो हर सुनने वाले के मन को छू लेते हैं।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post