आओ चले उज्जैन नगरीया - aao chale ujjain nagariya

आओ चले उज्जैन नगरीया



चलो उज्जैन चले

आओ चले उज्जैन नगरीया
आओ चले उज्जैन नगरीया
बाबा ने हमको बुलाया
आया तेरा दीवाना आया

माथे पर चंदन का तिलक लगाकर
करेंगे दर्शन शिखर का जाकर
सेल्फी लेंगे रील बनेगी
मेरे प्रभु का मिस कॉल आया
( यहाँ प्रभु के मिस कॉल से तात्पर्य बाबा महाँकालजी का बुलावा है )
आया तेरा दीवाना आया

पहुंचा जो उज्जैन तेरा दीवाना
बस यही है बाबा मेरा ठिकाना
सामने बैठे हो क्या तुमसे मांगू
बिन मांगे मैंने सब कुछ पाया
आया तेरा दीवाना आया

सर को झुकाएंगे बाबा के दर पर
हाथ रखेंगे बाबा सर पर
भर देंगे बाबा दीवानों की झोली
किस्मत से मैंने तुमको पाया
आया तेरा दीवाना आया

तेरा दीवाना तेरा दीवाना तेरा दीवाना आया
चलो उज्जैन चले चलो उज्जैन चले चलो उज्जैन चलें

जब जब भी मैंने बाबा तेरा नाम पुकारा
आकर के दे दिया है मुझको तुमने सहारा
चलो उज्जैन चले

महाकाल के दर जाकर शिव को मनाएंगे
भक्ति में महाकाल की हम डूब जाएंगे
चलो उज्जैन चलें

दो आंखों में लाया था दर्शन को तुम्हारे
तुम मुस्कुरा उठे मेरा नजराना देखकर
चलो उज्जैन चले, चलो उज्जैन चलें
चलो उज्जैन चले, चलो उज्जैन चलें ।



श्रेणी : शिव भजन



Chalo ujjain chale | सावन स्पेशल |Tera diwana aaya | bittu maharaj | shiv bhajan | mahakal bhajan

आप सभी को पवित्र श्रावण मास की ढेर सारी शुभकामनाएँ! 🙏🏻 इस खास मौके पर बाबा महाँकाल के श्री चरणों में समर्पित एक और सुंदर भजन "चलो उज्जैन चलें" प्रस्तुत है। यह भजन श्रद्धा और भक्ति से भरपूर है, जो महाँकाल बाबा के प्रति हमारी श्रद्धा को और भी मजबूत करता है।

भजन के माध्यम से हम सभी महाँकाल बाबा से स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध जीवन की प्रार्थना करते हैं। भगवान महाँकाल की कृपा हमेशा आप सभी पर बनी रहे और उनका आशीर्वाद सदैव आपके साथ रहे।

इस भजन को लिखा, गाया और संगीतबद्ध किया है बिट्टू महाराज जी ने। संगीत संयोजन में दीपेश जैन और संजय गोहर का योगदान है, और इसके रिदम को लखन ऐना, अमन सिसोदिया और शुभम जयस्वाल ने दिया है। मिक्सिंग और मास्टरिंग महेश गुप्ता (DMS) द्वारा की गई है।

हमारे सभी दर्शकों और भक्तों का हृदय से धन्यवाद! 🙌🏻

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post