श्रद्धा से जो मना ले जोत मन में जगा ले
श्रद्धा से जो मना ले ,जोत मन में जगा ले
साथ रहता है उसके श्याम जो दिल में बसा ले
श्रद्धा से जो मना ले
बस में तेरे नहीं है, बात सुन ले सही है
हो जा बाबा को अर्पण, करने वाला वही है
हो जा बाबा को अर्पण, करने वाला वही है
श्रद्धा से जो मना ले ,जोत मन में जगा ले
साथ रहता है उसके श्याम जो दिल में बसा ले
श्रद्धा से जो मना ले
कर भलाई भला ले, पाप अपने जला ले
नाम इसका तू रट कर, सारे दुखों को मिटा ले
सारे दुखों को मिटा ले
सारे दुखों को मिटा ले
श्रद्धा से जो मना ले ,जोत मन में जगा ले
साथ रहता है उसके श्याम जो दिल में बसा ले
श्रद्धा से जो मना ले
डोल सकती है नईया डूब सकती नहीं है
पार लगती जो भव से, उसका मांझी यही है
उसका मांझी यही है
श्रद्धा से जो मना ले ,जोत मन में जगा ले
साथ रहता है उसके श्याम जो दिल में बसा ले
श्रद्धा से जो मना ले
खुशनसीबी है पगले, जय श्री श्याम तू जप ले
धरती आकाश बोले, ध्यान चरणों में रख ले
ध्यान चरणों में रख ले
श्रद्धा से जो मना ले ,जोत मन में जगा ले
साथ रहता है उसके श्याम जो दिल में बसा ले
श्रद्धा से जो मना ले
यह भी देखें : गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा
श्रेणी : खाटू श्याम भजन