खाटू तो बुलाले प्रभु ओ श्यामघणी मेरे
( खाटूश्याम - भजन )
तर्ज - दिल की हर धङकन से
खाटू तो बुलाले प्रभु, ओ श्यामघणी मेरे
नैना ये तरस रहे, बिन दर्शन को प्रभु तेरे
दया का तू सागर है, मै जन्मो का प्यासा
दर - दर पर मैं भटका हूं, अब आओ मेरे बाबा
ऐसी कृपा कर दो, अधरों पे तेरा नाम रहे
नैना ये तरस रहे, बिन दर्शन को प्रभु तेरे
दानीयों में सबसे बड़ा, तेरा नाम हैं बाबा
ऐसे दानी तुमको मेरा, सत - सत नमन बाबा
मेरा तू साथी है, ये गाड़ी भरोसे तेरे
नैना ये तरस रहे, बिन दर्शन को प्रभु तेरे
कैसा रिश्ता बाबा, कैसी रिश्तेदारी
दुनिया में सबसे बड़ा, ये तीन बाण धारी
काफी है ये रिश्ता तो, इस दुनियादारी में
नैना ये तरस रहे , बिन दर्शन को प्रभु तेरे
तूने हीं तो बाबा, ये हाथो की रेखा बदली हैं
तेरे साथ से ही बाबा, लकी की किस्मत चमकी हैं
रिझाए जा बन्दे, ये श्याम प्रभु अपने
नैना ये तरस रहे, बिन दर्शन को प्रभु तेरे
Lyrics - lucky Shukla
यह भी देखें : खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणा से
श्रेणी : खाटू श्याम भजन