आज नहीं तो कल दिन तेरा आएगा
तर्ज – दिल का सुना साज
आज नहीं तो कल, दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार, श्याम मेरा आएगा,
काली रातों के बाद, सवेरा आएगा,
आज नही तो कल, दिन तेरा आएगा.....
जितना सताया तुझको जहां ने,
उतना चैन तू पाएगा,
मत कर चिंता श्याम प्रभु तो,
साथी तेरा बन जाएगा,
मुस्कान तेरे चेहरे पे, श्याम मेरा लाएगा,
आज नही तो कल, दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार, श्याम मेरा आएगा.....
मतलब की ये दुनिया सारी,
मतलब के ही रिश्ते है,
तू क्यों समझे अपना इनको,
क्या लगते ये फरिश्ते है,
जग की माया को छोड़, सुख सारा पाएगा,
आज नही तो कल, दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार, श्याम मेरा आएगा.....
वक्त से पहले भाग्य से ज्यादा,
सांवरिया ही देता है,
‘सूरज’ कहता करले भरोसा,
भाग्य बदल ये देता है,
होगा वही जो श्याम, मेरा चाहेगा,
आज नही तो कल, दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार, श्याम मेरा आएगा.....
आज नहीं तो कल, दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार, श्याम मेरा आएगा,
काली रातों के बाद, सवेरा आएगा,
आज नही तो कल, दिन तेरा आएगा.....
यह भी देखें : मोतियों की है ये माला लिरिक्स
श्रेणी : कृष्ण भजन