मिश्री से मीठा लागे नाम राधा रानी का
मिश्री से मीठा लागे नाम राधा रानी का
मेरे मन में भाव जगा दे नाम राधा रानी का
नाम जुबां पर लाड़ली जी का जब किसी के आता है
दुनियादारी छोड़ के फिर वो राधा का हो जाता है
मैं तो रटती ध्यान लगा के नाम राधा रानी का
मेरे मन में भाव जगा दे नाम राधा रानी का
बरसाना की छोरी का तो नहीं कोई भी सानी है
मैं ही नहीं कहती हूँ बात ये कान्हा ने भी मानी है
सारे संकट दूर भगा दे........
मैं तो रटती ध्यान लगा के नाम राधा रानी का
मेरे मन में भाव जगा दे नाम राधा रानी का
रिश्ते नाते सब हैं झूठे सच्चा श्री जी का नाम है
लेकर देखो प्रेम भाव से मिलता बड़ा आराम है
सब सोये भाग्य जगा दे .........
मैं तो रटती ध्यान लगा के नाम राधा रानी का
मेरे मन में भाव जगा दे नाम राधा रानी का
विक्की शर्मा श्री चरणों में बैठ यही एक आस करे
नाम ये गूंजे इस जग में बस इतनी ही अरदास करे
सारे जग में धूम मचा दे .........
मैं तो रटती ध्यान लगा के नाम राधा रानी का
मेरे मन में भाव जगा दे नाम राधा रानी का
यह भी देखें : राम नाम की लूट है प्यारे लूट ले
श्रेणी : कृष्ण भजन