मेरे बांकें बिहारी लाल ना डालो इतना रंग गुलाल
श्री हरिदास
मेरे बांकें बिहारी लाल, ना डालो इतना रंग गुलाल
मैं रंग में रंग जाऊंगी(मेरे कान्हां) -2
मेरे बांकें........
टिका तो मेरा भीग गया है,मेरी बिंदिया हो गई लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,मैं रंग में रंग,
जाऊंगी(मेरे कान्हां)-2
मेरे बांकें........
माला तो मेरी भीग गई है,मेरा झुमंका हो गया लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,मैं रंग में रंग,
जाऊंगी(मेरे कान्हां) -2
मेरे बांकें.......
चुड़ी तो मेरी भीग गई है,मेरी महंदी हो गई लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,मैं रंग में रंग,
जाऊंगी(मेरे कान्हां) -2
मेरे बांकें....
लहंगा तो मेरा भीग गया है,मेरी चुनंरी हो गई लालन,
ना डालो इतना रंग गुलाल,मैं रंग में रंग,
जाऊंगी(मेरे कान्हां) -2
मेरे बांकें बिहारी लाल,ना डालो इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी मैं रंग में रंग जाऊंगा ।
यह भी देखें : खाटूवाले श्याम पधारो घर में मेरे
श्रेणी : कृष्ण भजन