मांगने आया हूँ मैं लेकर जाऊंगा
लाज मेरी ना जाएगी जो, हाथ फैलाऊंगा,
मांगने आया हूँ, मैं लेकर जाऊंगा......
सभी को मिलता है, प्रभु देखा मैंने,
बड़ी उम्मीद से दर पे, माथा टेका मैंने,
तुम ही सुनोगे तुमको ही, आवाज लगाऊंगा,
लाज मेरी ना जाएगी जो, हाथ फैलाऊंगा,
माँगने आया हूं, मैं लेकर जाऊंगा......
मेरी औकात है जितनी, मैं उतना मांगता हूं,
दयालु तुम भी बड़े हो, यह भी मैं जानता हूं,
तुम्हारी मर्जी के आगे कुछ, कर ना पाऊंगा,
लाज मेरी ना जाएगी जो, हाथ फैलाऊंगा,
माँगने आया हूं, मैं लेकर जाऊंगा......
तुम्हारे प्रेम के मोती, मैं इस झोली में पाऊं,
बने संबंध जो तुमसे, सहज के मैं रख पाऊं,
तेरे लिए जो फर्ज है मेरा, सदा निभाऊंगा,
लाज मेरी ना जाएगी जो, हाथ फैलाऊंगा,
माँगने आया हूं, मैं लेकर जाऊंगा......
लाज मेरी ना जाएगी जो, हाथ फैलाऊंगा,
मांगने आया हूँ, मैं लेकर जाऊंगा......
यह भी देखें : मेरे बजरंगबली तीनो लोक में लिरिक्स
श्रेणी : खाटू श्याम भजन