कह देना शेराँवाली से
कह देना शेराँवाली से
धुन-दिल लूटने वाले जादूगर
कह देना, शेराँवाली से,
तेरे द्वार पुजारी आया है ll
तेरे द्वार, पुजारी आया है ,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ll
कह देना, शेराँवाली से.........
ना थाली, है ना, लोटा है,
वोह तो, हाथ में, कलशा लाया है ll
वोह तो, हाथ में, कलशा लाया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ll
कह देना, शेराँवाली से.............
ना रौली, है ना, मौली है
वोह तो, फूलों की, माला लाया है ll
वह तो, फूलों की, माला लाया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ll
कह देना, शेराँवाली से...........
ना लड्डू, है ना, पेड़ा है,
वोह तो, हलवा, पूरी लाया है ll
वह तो, हलवा, पूरी लाया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ll
कह देना, शेराँवाली से...........
ना चुन्नरी, है ना, चोला है,
वोह तो, श्रद्धा की, भेंट लाया है ll
वोह तो, श्रद्धा की, भेंट लाया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ll
कह देना, शेराँवाली से..........
ना बिंदियाँ, है ना, चूड़ा है,
वोह तो, दरस मईया का, करने आया है ll
वोह तो, दरस मईया का, करने आया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ll
कह देना, शेराँवाली से..........
यह भी देखें : सज गए ने अम्बे दे दरबार लिरिक्स
श्रेणी : दुर्गा भजन