मां तेरा सच्चा द्वारा
हे जग जननी हे जगदम्बा,
महिमा तेरी अपार,
माँ तेरा सच्चा द्वारा,
लगे भक्तों को प्यारा।।
नवरात्रो में दर पे,
भीड़ लगे भारी,
दूर दूर से दर्शन को,
आती दुनिया सारी,
मन की मुरादें तू पूरी करती,
भर देती भण्डार,
मां तेरा सच्चा द्वारा,
लगे भक्तों को प्यारा।।
महर करे भक्तों पे,
मैया महरा वाली
बुझते दीप जलाये,
मैया ज्योता वाली
जय जयकार से गूँज रहा है,
सारा ये संसार,
मां तेरा सच्चा द्वारा,
लगे भक्तों को प्यारा।।
जग जननी माँ तेरी,
बड़ी ऊँची शान है,
ममता की मूरत है,
तू सुखों की खान है,
वरदानी कल्याणी तू मैया,
करती बेडा पार,
मां तेरा सच्चा द्वारा,
लगे भक्तों को प्यारा।।
‘रूबी रिधम’ की दुनिया,
रोशन तेरे प्यार से,
जो कुछ मिला मां हमको,
मिला तेरे द्वार से,
तेरी सेवा कर ना सके तो,
जीवन है बेकार,
मां तेरा सच्चा द्वारा,
लगे भक्तों को प्यारा।।
हे जग जननी हे जगदम्बा,
महिमा तेरी अपार,
माँ तेरा सच्चा द्वारा,
लगे भक्तों को प्यारा।।
यह भी देखें : शेरावाली माँ तेरा शेर बड़ा मतवाला
श्रेणी : दुर्गा भजन