भक्तों का दुलारा है तूं श्याम बाबा
श्याम बाबा श्याम बाबा,
हारे का सहारा है तू श्याम बाबा
श्याम बाबा श्याम बाबा,
भक्तों का दुलारा है तूं श्याम बाबा
श्याम बाबा श्याम बाबा,
हारे का सहारा है तू श्याम बाबा...
सांझ सवेरे मुख पर मेरे,
तेरा नाम ही आए
जब जब दुख के बादल घेरे,
मेरा श्याम ही आए
एहसान बाबा एहसान बाबा ,
कीये तूने लाखों एहसान बाबा
श्याम बाबा श्याम बाबा,
हारे का सहारा है तू श्याम बाबा...
ना धन दौलत ना ही शोहरत,
ना ही कोई खजाना
धन दौलत ना ही शोहरत,
ना ही कोई खजाना
छूटे चाहे जग छूटे ना,
खाटू आना जाना
धाम बाबा खाटू धाम बाबा,
प्राणों से भी प्यारा खाटू धाम बाबा
श्याम बाबा श्याम बाबा,
हारे का सहारा है तू श्याम बाबा...
सौरभ मधुकर श्याम मैं तुझ पर ,
कर दूं जीवन अर्पण
देखूं ना कुछ और में बाबा,
करता रहूं तेरा दर्शन
मान बाबा मेरी मान बाबा,
चरणों में तू दे दे स्थान बाबा
श्याम बाबा श्याम बाबा,
हारे का सहारा है तू श्याम बाबा...
श्याम बाबा श्याम बाबा,
हारे का सहारा है तू श्याम बाबा
श्याम बाबा श्याम बाबा,
हारे का सहारा है तू श्याम बाबा...
यह भी देखें : दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से
श्रेणी : खाटू श्याम भजन