तेरे डमरू की धुन सुनकर तेरे दरबार
तेरे डमरू की धुन सुनकर तेरे दरबार आया हूं ।।
कृपा करदे मेरे मेरे बाबा,
कृपा करदे मेरे भोले में ये अरदास लाया हूं ।।
तेरे डमरू की धुन सुनके तेरे दरबार आया हूं ।।
शरण में हूं तेरी बाबा
कृपा मुझ पर भी कर देना
शरण में हूं तेरी बाबा
कृपा मुझ पर भी कर देना
तेरे दर का दीवाना हूं
तेरे दर का दीवाना हूं
तेरे दर्शन को आया हूं
तेरे डमरू की धुन सुनके तेरे दरबार हूं
तुम ही हो जिंदगी मेरी
तुम ही हो हर खुशी मेरी
तुम ही हो जिंदगी मेरी
तुम ही हो हर खुशी मेरी
तेरी सेवा में रख लेना
तेरी सेवा में रख लेना
मैं यह अरदास लाया हूं
तेरे डमरू की धुन सुनकर तेरे दरबार आया हूं
यहां भटका वहां भटका
में दर-दर ठोकर खाया हूं
यहां भटका वहां भटका
में दर-दर ठोकर खाया हूं
बड़ी जालिम है यह दुनिया
बड़ी जालिम है यह दुनिया
में अपनों का सताया हूं
तेरे डमरू की धुन सुनकर तेरे दरबार आया हूं
यह भी देखें : जमुना किनारे मेरौ गाम सांवरे आय जइयो
श्रेणी : शिव भजन