राजाओं के राजा उज्जैन के महाराजा
राजा महाराजा राजा महाराजा
राजा महाराजा राजा महाराजा
डमरू बजाने वाले भस्मी रमाने वाले
मन को लुभाने वाले कृपा लूटाने वाले
पैया पडू मैं तोरे
पैया पडू मैं तोरे
राजाओं के राजा
उज्जैन के महाराजा
तेरे अंगना में आया बाबा
तेरे अंगना में आया बाबा
अंगना में आया बाबा
तेरे अंगना में आया बाबा
1. किस्मत में जो लिखा है वह मिल जाएगा सभी
किस्मत में जो लिखा है वह मिल जाएगा सभी
तकदीर में नहीं है वह बाबा दिलाएंगे
तेरे अंगना में आया बाबा
2. किस्मत बनाना आपका छोटा सा काम है
किस्मत बनाना आपका छोटा सा काम है
तकदीर मेरे बाबा की दर की गुलाम है
तेरे अंगना में आया बाबा
आया हूं दूर से मुझको ना टालना बाबा
बस एक नजर कृपा की मुझ पर डालना बाबा
ना मांगता हूं मैं दौलत ना राज मांगा है
नजर हो तेरी मुझ पर मैंने आज मांगा है
तेरे अंगना में आया बाबा
3. जैसे हो प्रभु वैसी ही कृपा मांग रहा हूं
जैसे हो प्रभु वैसी ही कृपा मांग रहा हूं
बाबा तेरे चरणों में जगह मांग रहा हूं
तेरे अंगना में आया बाबा
तेरे अंगना में आया बाबा
पैया पडू मैं तोरे पैया पडू मैं तोरे
राजाओं के राजा
उज्जैन के महाराजा तेरे अंगना में आया बाबा
उज्जैन के महाराजा तेरे अंगना में आया बाबा
देवा महादेवा देवा महादेवा
देवा महादेवा देवा महादेवा
श्रेणी : शिव भजन