Lyrics: हर हर महादेव शम्भू हमारे, har har mahadev shambhu hamare

हर हर महादेव शम्भू हमारे



जो किस्मत जगत की बनती है सारे-2
तो क्यों ना चलें हम उन्हें पुकारें
यही मंत्र जपते हैं ऋषि संत सारे-2
हर हर महादेव शम्भू हमारे-3

तेरा नाम लिया मिलि हृदय को शांति
प्राण सफर में भोले हैं साथी
भोले के भाँति मैं नाचूँ अभी
बिन जयघोष हमें नींद ना आती

नाम लिया मिलि दास को शांति
प्राण सफर में भोले हैं काफी
भोले के गाती है गीत ज़ुबान
नीलकंठ मेरे कंठ पे हावी

पशु तेरे वी पंछी ये, तेरी डगर का पंथी मैं
प्रथम आस तू, अंतिम है, तू तारक है, हम बंधी है
देखूं मैं शिंगार तेरा होके मगन हां वैसे
जैसे महाकाल को देख रहे हैं सामने नंदीदेव

यह भी देखें : फागण आया प्रेमियों चलो खाटू दरबार लिरिक्स

अंतरा-1
सुबह शाम जो शिव का नाम पुकारे
ना छोड़े उसे शंकर कभी सहारा हो
इक बार जाए जो भी गंगा नहाए
पाप सभी उसके शिव में समाये
यही मंत्र जपते हैं ऋषि संत सारे

बात सुनो देवदि देव, आज खड़ा ले पापी देख
पाप करम की झाँकी देख और कहूँ क्या बाकी मैं
व्यथा तुम्हीं से बनती है, साँसें तुम्हीं से आती है
लोपकपाल तेरे साथ बिना, कथा दास की कथा है

कथा अपनी जानी है, नैनों में क्यों पानी है
दास आपका भिक्षु है, प्रभु आप तो दानी हैं
भिक्षु ने कुछ मांगा है, मिलने को मैं निकल गया
करना ना इंकार मुझे 'गर मिलने की मैंने ठानी है।'

अंतरा-2
कहा आज तक तू भटकता था प्यारे
सुन ले प्रभु की महिमा जो दुख से उभारे
ढोंग प्रपंच शिव को तनिक न भावे
तो क्यों उन महाशिव को ढोंग दिखाये
एक बेलपत्र से जो खिंचे चले आवे

यह भी देखें : फागण आयो रे मन भावन आयो रे लिरिक्स



श्रेणी : शिव भजन



Shambhu Hamare | Abhilipsa Panda | ft Agam Agarwal | Narci || Shivala || Mahashivratri Special

हर हर महादेव शम्भू हमारे लिरिक्स Har Har Mahadev Shambhu Hamare Lyrics, Shiv Bhajan, By Singer: Abhilipsa Panda Ji


Bhajan Tags: har har mahadev shambhu hamare bhajan,har har mahadev shambhu hamare hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,har har mahadev shambhu hamare hindi lyrics,har har mahadev shambhu hamare in hindi lyrics,har har mahadev shambhu hamare hindi me bhajan,har har mahadev shambhu hamare likhe hue bhajan,har har mahadev shambhu hamare lyrics in hindi,har har mahadev shambhu hamare hindi lyrics,har har mahadev shambhu hamare lyrics.

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post