कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का, kanha bhi diwana hai shri radhe rani ka

कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का



रास विलासिनी श्री राधे
दिव्य सुवासिनी श्री राधे
नवल किशोरी श्री राधे
अति ही भोरी श्री राधे!

कंचनवर्णी श्री राधे
नित्य सुखकरणी श्री राधे
सुभग भामिनी श्री राधे
जगत स्वामिनी श्री राधे!

वृन्दावन मे हुकुम चले बरसाने वाली का,
वृन्दावन मे हुकुम चले बरसाने वाली का,
कान्हा भी, कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का…

कोई नन्दलाल कहता,कोई गोपाल कहता,
कोई कहता कन्हैया कोई बन्शी का बजैया,
नाम बदलकर रख दाला उस क्रिश्न मुरारी का,
नाम बदलकर रख दाला उस क्रिश्न मुरारी का,
कान्हा भी, कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का।

सबको कहते देखा बड़ी सरकार है राधे,
लगेगा पार भव से कहो एक बार राधे,
बडा गजब का रुतबा है उसकी सरकारी का,
बडा गजब का रुतबा है उसकी सरकारी का,
कान्हा भी, कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का।।

यह भी देखें : काली कमली वाला मेरा यार है

वहा डाली डाली पर वहा पत्ते पत्ते पर,
राज राधा का चलता गांव के हर रस्ते पर,
चारो तरफ़ डंका बजता व्रशभान दुलारी का,
चारो तरफ़ डंका बजता व्रशभान दुलारी का,
कान्हा भी, कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का.

तमाशा एक देखा जरा बनवारी सुनले,
राधा से मिलने खातिर कन्हैया वेश है बदले,
कभी तो चुडी वाले का ओर कभी पुजारी का,
कभी तो चुडी वाले का ओर कभी पुजारी का,
कान्हा भी, कान्हा भी, कान्हा भी दिवाना है
श्री राधे रानी का,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का।।

वृन्दावन मे हुकुम चले बरसाने वाली का,
कान्हा भी, कान्हा भी,
कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का,

रास विलासिनी श्री राधे
दिव्य सुवासिनी श्री राधे
नवल किशोरी श्री राधे
अति ही भोरी श्री राधे!

कंचनवर्णी श्री राधे
नित्य सुखकरणी श्री राधे
सुभग भामिनी श्री राधे
जगत स्वामिनी श्री राधे

यह भी देखें : मेरी है अखियां मेरी याद तेरी आई रे



श्रेणी : कृष्ण भजन



Radha Rani 2.0 Official Video || राधा रानी || Kanha bhi diwana hei Shri Radha Rani ka

कान्हा भी दिवाना है श्री राधे रानी का, Kanha Bhi Diwana Hai Shri Radhe Rani Ka Lyrics, Krishna Bhajan, By Singer: Nandlal Chhanga Ji


Bhajan Tags: kanha bhi diwana hai shri radhe rani ka bhajan,kanha bhi diwana hai shri radhe rani ka hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,kanha bhi diwana hai shri radhe rani ka hindi lyrics,kanha bhi diwana hai shri radhe rani ka in hindi lyrics,kanha bhi diwana hai shri radhe rani ka hindi me bhajan,kanha bhi diwana hai shri radhe rani ka likhe hue bhajan,kanha bhi diwana hai shri radhe rani ka lyrics in hindi,kanha bhi diwana hai shri radhe rani ka hindi lyrics,kanha bhi diwana hai shri radhe rani ka lyrics.

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post