जी तो मेरा ऐसा करे तने दिल में बसा लूं सांवरे
तुम प्यारा से मने मैं प्यारा तेरा,
दुनिया में सबसे बड़ा द्वारा तेरा,
जी तो मेरा ऐसा करे तने दिल में बसा लूं सांवरे,
जी तो मेरा ऐसा करे तने दिल में बसा लूं सांवरे,
तुम प्यारा से मने मैं प्यारा तेरा,
मिल जावे मने इशारा तेरा,
जी तो मेरा ऐसा करे तेरा डंका बजा दूं सांवरे,
जी तो मेरा ऐसा करे तेरा डंका बजा दूं सांवरे,
यह दुनिया है तेरे पीछे-पीछे चलती,
तेरे भक्तों से यह काहे को जलती,
जी तो मेरा ऐसा करे सिंगार कर दूं सांवरे,
जी तो मेरा ऐसा करे सिंगार कर दूं सांवरे,
ल्याऊं सोने का मुकुट कानों में कुंडल,
हरियाणा की जमीन पर कोहाने का मंडल,
जी तो मेरा ऐसा करे तने अठे ही बिठालूं सांवरे,
जी तो मेरा ऐसा करे तने अठे ही बिठालूं सांवरे,
तुम प्यारा से मने मैं प्यारा तेरा,
मिल जावे मने इशारा तेरा,
जी तो मेरा ऐसा करे तेरा डंका बजा दूं सांवरे,
जी तो मेरा ऐसा करे तेरा डंका बजा दूं सांवरे,
केसरिया पटका घूंघर वाले बाल,
तू पूछे मने सांवरे के है तेरा हाल,
जी तो मेरा ऐसा करे सुना दूं सारा हाल तने सांवरे,
जी तो मेरा ऐसा करे सुना दूं सारा हाल तने सांवरे,
यह भी देखें : प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश लिरिक्स
श्रेणी : खाटू श्याम भजन