हम खाटू जाते है बस श्याम के लिए
ना दौलत ना शौहरत
ना आराम के लिए ....2
हम खाटू जाते है
बस श्याम के लिए ..... 3
हम खाटू नहीं जाते
किसी काम के लिए ...
हम खाटू जाते है
बस श्याम के लिए .....3
कमी कोई ना रहन दे वो
बिन मांगे सब मिल जाता ....
सूखा फूल भी चढ़ जाये
तो फिरसे है खिलाफ जाता ......
कमी कोई ना रहन दे वो
बिन मांगे सब मिल जाता ....
सूखा फूल भी चढ़ जाये
तो फिरसे है खिल जाता ......
हम भूखे है बस बाबा
के गुणगान के लिए .....
हम खाटू जाते है
बस श्याम के लिए .... 2
यह भी देखें : श्याम बाबा तेरे पास आया हु
तीन बान धारी है बाबा
शान है बड़ी निराली ....
लीले पे चढ़ के दुनिआ की
करते है रखवाली ......
तीन बान धारी है बाबा
शान है बड़ी निराली ....
लीले पे चढ़ के दुनिआ की
करते है रखवाली ......
मित्तल जिए बाबा की बस
शान के लिए ....
रसिया जिए बाबा की बस
शान के लिए ....
हम खाटू जाते है
हमारे श्याम के लिए ..... 3
घर से जब चलते है तो बस
श्याम का ध्यान लगाते ....
पूरे रास्ते गाडी मैं
बाबा के भजन चलाते ....
घर से जब चलते है तो बस
श्याम का ध्यान लगाते ....
पूरे रास्ते गाडी मैं
बाबा के भजन चलाते ....
रींगस से पैदल आ गए
तोरण द्वार के लिए ...
रींगस से पैदल आ गए
खाटू धाम के लिए
हम खाटू जाते है
हमारे श्याम के लिए ..... 2
यह भी देखें : दीनबंधु दयालु दया कीजिये
श्रेणी : खाटू श्याम भजन