फागण में बाबा कैसा जादू चलाते, fagan mein baba kaisa jaadu chalaate

फागण में बाबा कैसा जादू चलाते



फागण में बाबा कैसा जादू चलाते
रोके ना रुक पाऊं मैं खाटू में धड़के मेरा दिल
सपनों में आके मुझे रंग लगाते
रोके ना रुक पाऊं मैं खाटू में धड़के मेरा दिल

रंग बसंती छाया मुझ पर हो गया मैं तो पागल
हो हिचकी की आती रुकती नहीं है चैन ना आए एक पल,
नाम है तेरा, मेरी बातों में, नाम है तेरा मेरी बातों में,
खुशबू है तेरी मेरी सांसों में
दिखते हो हरदम मुझको मुरली बजाते
मन को लुभाती तेरे फाग कीय महफिल
फागण में बाबा कैसा जादू चलाते
रोके ना रुक पाऊं मैं खाटू में धड़के मेरा दिल

खाटू की हर एक गलियों में श्याम का रंग चढ़ा है
हो भर पिचकारी भक्तों के संग बाबा श्याम खड़ा है
रंग लगाए दौड़ा दौड़ा आए,
रंग लगाए दौड़ा दौड़ा आए
पल में दुखों की होली जलाए
अपने प्यारों के सोए भाग जगाए
भटके हुए को जैसे मिल जाए कोई मंजिल
फागण में बाबा कैसा जादू चलाते
रोके ना रुक पाऊं मैं खाटू में धड़के मेरा दिल

चंग नगाड़े ऐसे बजते झूमे शाम के सेवक
हो जयकारे गूंजे भक्तों के सुबह शाम और दिन तक
मस्ती रंगीली हर मन भाई मस्ती रंगीली हर मन भाई
सारे जहां की खुशियां है पाई
किस्मत वालों को ही श्याम बुलाते
भक्तों के मन मंदिर में सजती है इनकी महफिल
फागण में बाबा कैसा जादू चलाते
रोरोके ना रुक पाऊं मैं खाटू में धड़के मेरा दिल

खत्म ना हो ये दिन फागण के बाबा ऐसा कर दो
हो अपनी भक्ति के रंगों से मेरा जीवन भर दो
अनिल की वाणी तेरे गुण गाए
अनिल की वाणी तेरे गुण गाए
भाव सुरीले तू ही तो लिखाए
चरणों में तेरे भीते अब दिन रातें
कर देना मुझको बाबा इतना तो तुम काबिल
फागण में बाबा कैसा जादू चलाते
रोके ना रुक पाऊं मैं खाटू में धड़के मेरा दिल

यह भी देखें : तूं मेरी जिंदगी है तूं मेरी हर खुशी है



श्रेणी : खाटू श्याम भजन


फागण का जादू | Fagan Ka Jadu ~ Fagun Special Shyam Bhajan | Anil Sharma

फागण में बाबा कैसा जादू चलाते लिरिक्स Fagan Mein Baba Kaisa Jaadu Chalaate Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, By Singer: Anil Sharma Ji


Bhajan Tags: fagan mein baba kaisa jaadu chalaate bhajan,fagan mein baba kaisa jaadu chalaate hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,fagan mein baba kaisa jaadu chalaate hindi lyrics,fagan mein baba kaisa jaadu chalaate in hindi lyrics,fagan mein baba kaisa jaadu chalaate hindi me bhajan,fagan mein baba kaisa jaadu chalaate likhe hue bhajan,fagan mein baba kaisa jaadu chalaate lyrics in hindi,fagan mein baba kaisa jaadu chalaate hindi lyrics,fagan mein baba kaisa jaadu chalaate lyrics.

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post