फागण का मेला आ गया नाच लो रे
हां, जी जय श्री श्याम,
कर लो खाटू जाने की तैयारी
आ गई फिर से फागण मेले की बारी
फागण का मेला आ गया नाच लो रे
भक्तो पे रंग सा छा गया नाच लो रे.......
फागण में खाटू नगरी की रौनक होगी न्यारी,
अपने भक्तों को देख के खुश हो लक दातारी,
खुश हो लक दातारी, खुश हो लक दातारी,
फागण में खाटू नगरी की रौनक होगी न्यारी.
अपने भक्तों को देख के खुश हो लख दातारी,
रे भक्तों का रेला आ गया, नाच लो रे,,,,,
रे नाच लो रे,,,,,,,, रे नाच लो रे,,,,,,,,,
रींगस से बाबा के दर तक भीड़ लगेगी भारी,
श्याम धनी का लेके निशान चाले नर और नारी,
चाले नर और नारी, हां चाले नर और नारी,
रींगस से बाबा के दर तक भीड़ लगेगी भारी,
श्याम धनी का लेके निशान चाले नर और नारी,
बाबा भक्तों के मन भा गया, जय हो,,,,,,,,
बाबा भक्तों के मन भा गया, नाच लो रे,,,,
रे नाच लो रे,,,,,,,रे नाच लो रे,,,,,
लाल गुलाबी नीला पीला रंग होगा झोली में,
जय श्री श्याम, होगा सारे भक्तों की बोली में,
सारे भक्तों की बोली में,,
सारे भक्तों की बोली में,,
लाल गुलाबी नीला पीला रंग होगा झोली में,
जय श्री श्याम, होगा सारे भक्तों की बोली में,
रंगों का मेला आ गया, नाच लो रे,,,,,
रे नाच लो रे,,,,,,,रे नाच लो रे,,,,,
ढोल बजेगा चंग बजेगा और बजे शहनाई,
"आरती" शर्मा भजन सुनाने बाबा के दर आई,
बाबा के दर आई, "आरती" बाबा के दर आई,
ढोल बजेगा चंग बजेगा और बजे शहनाई,
दुनियादारी भूल के तेरी लाडली दर पे आई
हो दुनियादारी भूल के तेरी लाडली दर पे आई
बाबा लीले पे चढ़ आ गया, जय जय हो,,,
बाबा लीले पे चढ़ आ गया, नाच लो रे,,,,,
रे नाच लो रे,,,,,,,रे नाच लो रे,,,,,
फागण का मेला आ गया नाच लो रे
भक्तो पे रंग सा छा गया नाच लो रे.......
यह भी देखें : मेरी चुनरी पे छपवा देने पिया
श्रेणी : खाटू श्याम भजन