चली रे चली रे भोलेनाथ की बारात
सज धज के भोलेनाथ चले हैं
गौरा माँ को बिहाने
भूत प्रेत सब साथ में नाचे
देवता आन पधारे
बरसों का इंतज़ार ख़तम है आज मिलन की रात
चली रे चली रे....
चली रे चली रे भोलेनाथ की बारात
चली रे चली रे भोलेनाथ की बारात..x4
बम बम बम, बम बम बम
भोले बम बम बम भोले बम बम बम
मूंड की माला गले पड़ी है
भस्म रामे है भोला
हल्दी मेहंदी उपटन लागे
खूब जच रहि गौरा...x2
भांग चढ़ा के धूम मचा के
तू भी मेरे साथ नाच
चली रे चली रे....
चली रे चली रे भोलेनाथ की बारात
चली रे चली रे भोलेनाथ की बारात..x4
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
देख बराती डरे घराती भोला बड़ा भयंकर
प्रेम बलाए लेती गौरा मैया लगे है सुन्दर
प्रेम पुजारी राजकुमारी बंद गाई शिव के साथ
चली रे चली रे....
चली रे चली रे भोलेनाथ की बारात
चली रे चली रे भोलेनाथ की बारात....4
श्रेणी : शिव भजन